Friday , May 17 2024
Breaking News

Monkey Pox Alert: क्या भारत में भी आ गया मंकीपॉक्स वायरस, कोलकाता में छात्र के शरीर पर रेशे..!

First Monkey Pox Case: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  दुनिया के कई देशों में मंकी पॉक्स बीमारी के मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीच, कोलकाता में एक छात्र को मंकी पॉक्स जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लक्षणों का शुरुआती अध्ययन करने के बाद आशंका जताई जा रही है कि यह भारत में मंकी पॉक्स का पहला केस (First Monkey Pox Case) हो सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। छात्र का स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खास बात यह है कि वह कुछ दिन पहले ही यूरोपी से लौटा था।

अब तक की जानकारी के मुताबिक, पश्चिम मिदनापुर के रहने वाले युवक के शरीर पर ‘दाने’ और अन्य लक्षणों पाए जाने के बाद उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंकी पॉक्स की आशंका होने के बाद सैंपल को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में परीक्षण के लिए भेजा गया। रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजन और सम्पर्क में आए लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि छात्र विदेश से लौटा है, इसलिए कोई जोखिम नहीं उठाया जा रहा है। बंगाल में यह पहला मौका है जब किसी संदिग्ध व्यक्ति के मंकी पॉक्स का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उस छात्र का ब्लड सैंपल भेजा गया है। चेचक की तरह दिखने वाले रैशेज से लिए गए तरल पदार्थ के सैंपल भी भेजे गए हैं।
दुनियाभर में मंकी पॉक्स के 6 हजार से अधिक मरीज
इस बीच, दुनिया में मंकी पॉक्स के कुल मरीजों का आंकड़ा 6000 पास हो गया है। अब तक कुल 59 देशों में इसके मरीज मिल चुके हैं। तीन मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि वह हालात पर नजर रखे हुए है।

About rishi pandit

Check Also

केरल हाईकोर्ट ने कहा- जांच का सामना कर रहे सेवानिवृत्त अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के लिए केवल प्रोविजनल पेंशन

कोच्चि केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि विभागीय या न्यायिक कार्यवाही का सामना कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *