Monday , November 25 2024
Breaking News

अक्षय तृतीया पर सोना लेने से पहले जांचे शुद्धता, मिलेगा एकदम खरा-खरा सोना

अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो उसकी शुद्धता को आप इन 7 तरह से परख सकते हैं।

हॉलमार्क वाला सोना खरीदें

सोने की कोई भी वस्तु खरीदते समय सबसे पहले हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। यह निशान सोने की शुद्धता का संकेत देता है और इससे पता चलता है कि सोना 10, 14, 18, 22 कैरेट है या 24 कैरेट है।

विनेगर

विनेगर यानी कि सिरका से भी आप सोने की परख कर सकते हैं। इसके लिए सोने की किसी भी वस्तु पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें। अगर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है, तो यह शुद्ध है। नकली सोना विनेगर के संपर्क में आने से काला होने लगता है।

एसिड टेस्ट

एसिड टेस्ट में सोने की चीज पर नाइट्रिक एसिड लगाया जाता है और इसका रिएक्शन देखा जाता है। रिएक्शन की दर और तीव्रता सोने की शुद्धता का संकेत दे सकती है।

चुंबक टेस्ट

जी हां, सोने की परख करने के लिए चुंबक परीक्षण भी किया जाता है। अगर गहने चुंबक के साथ ना चिपके तो समझ ले सोना असली है और अगर वह चिपक जाए तो समझे कि सोने में मिलावट है या यह नकली है।

पानी से करें सोने की परख

एक बड़े बर्तन में पानी लें उसमें सोने का गहना डालें। अगर गहना पानी पर तैरने लगे तो सोना नकली है और अगर यह डूब जाए तो सोना असली है। सोना कितना ही हल्का क्यों ना हो पानी में डूब जाता है।

सोने की खनक जांचे

कहते हैं असली सोने की खनक से इसकी परख की जा सकती है। असली सोना गिरने पर भारी आवाज करता है, जबकि नकली सोना लोहे की तरह खनकता है।

कीमत से पहचाने सही सोना

सोने की कीमत कैरेट के आधार पर होती है, जितना ज्यादा कैरेट का सोना होगा वह उतना ही महंगा होगा, इसलिए हमेशा सोना खरीदते समय भाव पर ध्यान दें कि 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी है और 22 कैरेट की कितनी है।

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडानी और उनके समूह पर लगे आरोपों को अडानी ग्रुप ने सिरे से खारिज किया, आरोप बिल्कुल निराधार और झूठे हैं

नई दिल्ली गौतम अडानी और उनके समूह पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *