Thursday , May 16 2024
Breaking News

Pakistan की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराया ड्रोन, लदे थे बम और ग्रेनेड

Jammu Kashmir: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय सुरक्षाबलों ने रविवार को बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी ड्रोन को जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने मार गिराया। अधिकारियों ने कहा, कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ड्रोन घुसा। भारतीय सीमा में आने के कुछ देर बार इसे मार गिराया गया। ड्रोन पर 7 मैग्रेटिक बम और यूबीजीएल लदे थे। यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए तीर्थयात्रा अगले महीने से शुरू होने वाली है।

बम निरोधक दस्ते ने की जांच

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (जम्मू) मुकेश सिंह ने कहा कि तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में बॉर्डर पर एक ड्रोन की एक्टिविटी देखी और उसपर गोलियां चलाई। उन्होंने कहा, ‘इस ड्रोन पर लादे गए सामानों की जांच के लिए बुलाए गए बम निरोधक दस्ते को सात मैग्नेटिक बम और सात बैरल ग्रेनेडल लांचर मिले है।’

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बता दें अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से दो मार्गों से शुरू हो रही है। यात्रा करीब दो साल के बाद होने जा रही है। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना वायरस के कारण तीर्थयात्रा आयोजित नहीं हुई थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में वृद्धि और आंतकी संगठनों की तरफ से जारी खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है।

 

About rishi pandit

Check Also

जयशंकर ने अमेरिका को चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर खूब सुनाया

नईदिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा चुनाव को 'नकारात्मक ढंग' से दिखाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *