Thursday , May 16 2024
Breaking News

Char Dham Yatra: तीर्थ यात्रियों को बड़ी राहत, अब 1 हफ्ते पहले करवा सकेंगे चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन

Char Dharm Yatra Registration: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने चार धर्म यात्रा शुरू करने से पहले के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के समय को 1 महीने से घटाकर 1 सप्ताह कर दिया है। यात्रा मार्गों पर 20 स्थानों पर पंजीकरण हो रहा है। यह जानकारी राज्य पर्यटन सचिव ने दी। इससे उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। बता दें, कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद चार धाम यात्रा हो रही है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

यमुनोत्री हाईवे फिर धंसा, 1500 वाहन फंसे

36 घंटे के अंतराल में शुक्रवार को यमुनोत्री हाईवे रानाचटटी में दूसरी बार धंस गया । इसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। करीब डेढ हजार वाहन यहां अलग-अलग स्‍थानों पर फंसे हुए हैं। इससे पहले बुधवार का इसी जगह हाईवे का 15 मीटर हिस्‍सा धंस गया था। बुधवार रात से वीरवार शाम तक पहाडी की तरफ चटटान काटकर रास्‍ता तैयार किया गया। वाहनों के दबाव के कारण रानाचटटी में शुक्रवार को मार्ग फिर से धंस गया। इससे यमुनोत्री धाम की यात्रा बाधित है। ड़कोट की उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने अुनसार अत्यधिक वाहनों की आवाजाही होने के कारण राना चट्टी के पास फिर से धंसाव हुआ है। जिसके कारण बड़े वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। इससे राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

About rishi pandit

Check Also

जयशंकर ने अमेरिका को चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर खूब सुनाया

नईदिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा चुनाव को 'नकारात्मक ढंग' से दिखाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *