Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: नायब तहसीलदार कोटर प्रदीप तिवारी कलेक्ट्रेट अटैच

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कोटर तहसील के प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी नायब तहसीलदार को कलेक्ट्रेट मे राजस्व शाखा मे अटैच किया है। वही कोटर तहसील का प्रभार प्रभारी तहसीलदार रामपुर बघेलान सविता यादव को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी की प्रगति कमजोर पाई गई। कार्य में प्रगति लाने की चेतावनी देने के बाद भी श्री तिवारी द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई। जिसके फलस्वरूप प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी को लाईन अटैच किया गया है।

झिन्ना उप तहसील का प्रभार नायब तहसीलदार ताला को

तहसील रामनगर के राजस्व मंडल झिन्ना को उप तहसील (टप्पा) का दर्जा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से झिन्ना उप तहसील का प्रभार नायब तहसीलदार दीपक कुमार द्विवेदी वृत्त ताला को सौंपा है। श्री द्विवेदी सप्ताह के दो दिन उपतहसील झिन्ना मे बैठकर अपना कार्य संपादित करेंगे।

शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर एफ.आई.आर

मैहर जनपद के ग्राम पंचायत चोपड़ा के ग्राम सगमनिहा के आवास योजना के हितग्राही पारस वर्मन द्वारा आवास निर्माण मे सहयोग करने गए जीआरएस ताराचंद पटेल के साथ मारपीट करने एवं गाली-गलौज करने पर हितग्राही के खिलाफ पुलिस मे एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जीआरएस संबंधित हितग्राही को बताने गये थे कि आवास की दूसरी किस्त प्राप्त कर समय-सीमा मे आवास कंप्लीट कर लें। जिस पर हितग्राही द्वारा जीआरएस से गाली-गलौज कर मारपीट की गई।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा है कि शासकीय मैदानी कर्मचारी आपको योजना के लाभ लेने मे मदद करते है और समय-सीमा मे क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते है। योजना क्रियान्वयन मे किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई शिकायत है तो उसे वरिष्ठ अधिकारी के ध्यान मे लाये। सीधे स्वयं कार्यवाही करते हुए शासकीय कार्य में बाधा नही पहुंचायें। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

निर्वाचन हेतु अधिकारी-कर्मचारी डाटाबेस अपडेट करायें

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का डाटाबेस संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी कक्ष में अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने, पासवर्ड या यूजर आईडी की उपलब्धता न होने पर एनआईसी में विजय कुमार गौतम के मोबाईल नंबर 9893823899 या 9827281617 अथवा 94799444537 पर संपर्क किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थ, विकलांग कर्मचारी, बीएलओ के संबंध में स्पष्ट टीप अंकित करें। गर्भवती महिला कर्मचारियों, तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं अन्य किसी कारण से ड्यूटी करने में असमर्थ महिला कर्मचारी एवं विकलांग और बीमार कर्मचारियों को होने वाली कठिनाईयों के संबंध में डाटाबेस अपडेशन के दौरान स्पष्ट उल्लेख करने के भी निर्देश दिये हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *