118 अधिकारियों-कर्मचारियों की हुई स्वास्थ्य जांच
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में 19 मई को प्रातः 10 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर 118 अधिकारियों-कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों की ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कराने लगाए गए इस शिविर में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां एवं परामर्श भी दिया गया।
प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-19 में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित एसडीएम सिटी सुरेश जादव, एसडीएम एसके गुप्ता, पीआरओ राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, उप पंजीयक सहकारिता के पटनाकर ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कलेक्टर के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने इस टीम में डॉ प्रशांत सिंह, डॉ चंद्रकांत द्विवेदी, डॉ पूनम द्विवेदी, डॉ पुष्पा प्रजापति, डॉ प्रदीप अहिरवार, एएनएम प्रभा सिंह, मनोरमा द्विवेदी, विनीता नामदेव की ड्यूटी आवश्यक जांच उपकरण और दवाइयों के साथ लगाई गई थी।
कलेक्ट्रेट में स्थापित हुआ हेल्थ कियोस्क
कलेक्टर अनुराग वर्मा की विशेष पहल पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिये कलेक्ट्रेट में विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा से युक्त ऑटोमेटिक स्वास्थ्य जांच मशीन (हेल्थ कियोस्क) भी स्थापित किया गया है। सीएसआर के तहत आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के सौजन्य से यह जांच मशीन 19 मई को इंस्टाल की गई है। इस मशीन से बीपी, सुगर सहित एक दर्जन से ज्यादा प्रकार की जांच एक साथ हो सकेंगी। अधिकारियों ने बताया कि हेल्थ कियोस्क का विधिवत शुभारंभ सोमवार को होगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में लगाई जा रही स्वास्थ्य जांच मशीन का अवलोकन किया और जांच के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम सिटी सुरेश जादव, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया एवं कंपनी के इंजीनियर, बैंक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
जिले में बनेंगे 14 संजीवनी क्लिनिक के भवन
राज्य शासन की घर के नजदीक उपचार सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक योजना के तहत सतना जिले में स्वीकृत सभी संजीवनी क्लिनिक के भवन बनाये जायेंगे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले में संचालित होने वाली सभी 14 संजीवनी क्लिनिक के भवनों के निर्माण के लिये भूमि का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि जिले में स्वीकृत इन संजीवनी क्लिनिक में सतना शहर में 9 एवं शेष अन्य विकासखंडो में प्रस्तावित है। इनमें सतना शहर के 4 और मैहर का एक संजीवनी क्लिनिक किराये के भवन में संचालित है।
सतना जिले में स्वीकृत 14 संजीवनी क्लिनिकों में सतना शहर में उत्तरी पतेरी वार्ड क्रमांक-1, शुक्ला बरदाडीह वार्ड नंबर 10, उतैली वार्ड नंबर 32, कामता टोला वार्ड नंबर 26, सतना शहरी बगहा वार्ड क्रमांक 3, महदेवा वार्ड क्रमांक 30, बजरहा टोला वार्ड क्रमांक 39, भरहुत वार्ड क्रमांक 7, कृपालपुर वार्ड क्रमांक 16 तथा चित्रकूट वार्ड क्रमांक-1, नागौद हरदुआ मोहल्ला खुर्द, न्यू रामनगर वार्ड क्रमांक 9, मैहर अरकंडी वार्ड क्रमांक-1, मैहर वार्ड क्रमांक 19 देवघरा तालाब के पास संचालित होंगे।
एकीकृत सहकारी विकास परियोजना की बैठक संपन्न
एकीकृत सहकारी विकास परियोजना सतना की जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं ऋण समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री वर्मा ने परियोजना की समीक्षा करते हुऐ बैठक की एजेंडावार विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भवन विहीन पैक्स संस्थाओं में भवन बनाने, बैंक भवन विस्तार करने, पैक्स एवं अन्य संस्थाओं देय किस्तों की बसूली करने के संबंध से प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देश दिये। बैठक की जानकारी देवराज सिंह विकास अधिकारी ने प्रस्तुत की। उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक आईसीडीपी के. पाटनकर ने परियोजना के समस्त क्रियाकलापों की जानकारी कलेक्टर तथा उपस्थित सदस्यों को प्रदान की। बैठक मे ऋण समिति में प्रस्तावित कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक मे उपायुक्त सहकारिता के पाटनकर सतना, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एससी गुप्ता, सहायक संचालक मत्स्य एके श्रीवास्तव, दुग्ध शीत केन्द्र के ऋषि वर्मा, जिला विपणन अधिकारी नेहा द्विवेदी, शाखा प्रबंधक रमाकांत पटेल, बिहारीलाल कोरी, विनय कुमार पाण्डेय तथा आईसीडीपी के विकास अधिकारी देवराज सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।