Thursday , May 16 2024
Breaking News

Brooklyn Subway Shooting: न्यूयॉर्क पुलिस ने जारी की हमलावर की फोटो, 50,000 डॉलर का इनाम रखा 

Brooklyn Subway Shooting: digi desk/BHN/न्यूयार्क/  अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रूकलिन में सबवे स्टेशन पर ट्रेन में हुए हमले में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 लोगों को गोली लगी है। इनमें से पांच लोगों की हालात गंभीर है, लेकिन जानलेवा नहीं है। ताजा खबर यह है कि न्यूयॉर्क पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की फोटो जारी कर दी है। साथ ही उसकी जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का ईनाम देने का ऐलान भी किया गया है। पुलिस चीफ ऑफ डिटेक्टिव्स जेम्स एसिग ने कहा कि आरोपी 62 वर्षीय फ्रैंक आर जेम्स है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने ट्विटर पर फ्रैंक जेम्स की एक तस्वीर साझा की और कहा कि वह ब्रुकलिन मेट्रो शूटिंग घटना में Person Of Interest था।

अब तक का घटनाक्रम

स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार को सुबह 8ः30 बजे हुई इस घटना के बाद सबवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रपति जो बाइडन को घटना की जानकारी दे दी गई है। व्हाइट हाउस के अधिकारी न्यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्स और पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं।

न्यूयार्क सिटी की पुलिस आयुक्त कीचंट सेवेल ने कहा कि फिलहाल इस हमले की आतंकी घटना के तौर पर जांच नहीं की जा रही है। लेकिन उन्होंने इससे इन्कार भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर की ड्रेस और गैस मास्क पहना हमलावर मैनहट्टन जाने वाली सबवे (मेट्रो जैसी) ट्रेन में सवार था। ट्रेन के 36 स्ट्रीट सबवे स्टेशन पर पहुंचते ही उसने अपने बैग से एक कनस्तर निकालकर खोल दिया, जिससे पूरे डिब्बे में धुआं भर गया। उसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी।

सेवेल ने कहा कि हमलावर करीब साढ़े पांच फीट लंबे मजबूत कदकाठी का अश्वेत बताया जा रहा है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है और न ही हमले के कारणों का ही पता चल पाया है। उन्होंने लोगों से घटना के संबंध में किसी तरह की जानकारी या वीडियो सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा करने की अपील की है। न्यूयार्क की गवर्नर कैथी होचुल ने लोगों से सतर्क रहने को कहा, क्योंकि हमलावर अभी पकड़ा नहीं जा सका है।

घटना से संबंधित तस्वीरों में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं। घटना के चलते स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही प्रभावित रही। घटना के बाद सबवे स्टेशन के बाहर के आसपास के इलाकों में दुकानें बंद करा दी गईं।

स्टेशन के पास एक दुकान में काम करने वाले टेको रमोस ने कहा कि शुरू में जब उन्होंने कुछ भगदड़ देखी तो लगा ट्रेन में मारपीट हो गई है। लेकिन, तुरंत ही वहां बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई, जिससे लगा कि मामला कुछ और है।

 

About rishi pandit

Check Also

पोप फ्रांसिस ने की इटली वालों से बच्चे पैदा करने की अपील, कंडोम की तुलना हथियार से की

रोम  ईसाई धर्म से सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने इटली और यूरोप में जनसंख्या संकट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *