Thursday , May 16 2024
Breaking News

Toll Tax: आज रात 12 बजे से हाईवे पर वाहन चलाना महंगा, 65 रुपए तक बढ़ा टोल टैक्स

Toll Tax from April 1: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलना भी महंगा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। नई दरें 31 मार्च 2022 की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह दर बढ़ाई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने पुष्टि की है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोल टैक्स में बढ़ोतरी के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। दिल्ली को जोड़ने वाले राजमार्गों पर चौपहिया वाहनों- कारों और जीपों के लिए टोल मूल्य में वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल से ओवरसाइज वाहनों को वन-वे के लिए 65 रुपये चुकाने होंगे।

बता दें, हर वित्तीय वर्ष में NHAI टोल टैक्स में संशोधन करता है। नतीजतन 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आना-जाना महंगा हो जाएगा। टोल कलेक्शन के लिए अभी फास्टैग व्यवस्था लागू है।

प्रमुख टोल टैक्स पर क्या रहेगी स्थिति

  • दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
  • बड़े वाहन के वन-वे टोल में 65 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
  • 59.77km दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कम से कम 10% की वृद्धि
  • काशी टोल प्लाजा पर सराय काले खां से एक्सप्रेस-वे पर हल्के-मोटर वाहनों को अब 140 रुपए के बजाय 155 रुपए चुकाने होंगे।
  • इसी तरह सराय काले खां से रसूलपुर सीक्रोड प्लाजा तक टोल टैक्स 100 रुपए और भोजपुर के लिए 130 रुपए चुकाना होगा।
  • वहीं, इंदिरापुरम से हल्के मोटर वाहनों के लिए काशी तक 105 रुपए टोल लगेगा। भोजपुर से यह राशि 80 रुपए तो रसूलपुर सिक्रोद तक 55 रुपए का टोल लगेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

जयशंकर ने अमेरिका को चाबहार डील पर बैन वाली धमकी देने पर खूब सुनाया

नईदिल्ली विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा चुनाव को 'नकारात्मक ढंग' से दिखाने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *