Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: अर्न्तविश्वविद्यालय सर्किल स्टाइल कबड्डी:  हरियाणा की टीमों ने जीता क्वालीफायर

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सर्किल स्टाइल कबड्डी ( म . ) प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रातः काल नाक आऊट ( क्वालीफाई ) के मुकाबले खेले गये। जिसमे मेजबान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा , रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज , और पंडित एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल की टीमे बाहर हो गयी। आल इंडिया सर्किल स्टाइल ( महिला ) कबड्डी के लिए चारो हरियाण राज्य की टीमे क्वालीफाई की।

क्वालीफाई राऊण्ड का पहला मुकाबला मेजबान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मुकाबला एम.डी.यू. रोहतक के बीच हुआ जिसे 31-20 के मुकाबले एम.डी.यू. रोहतक जीत गया। दूसरा मैच प्रो . राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय  प्रयागराज और चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जिंद ( हरियाणा ) के बीच खेला गया जिस मैच को 51-15 के मुकाबले जीत लिया।

मैच का तीसरा क्वालीफाई मुकाबले पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय और जी.जे.यू .एस. हिसार के बीच खेला गया जिसे एक तरफा जी. जे.यू.एस. हिसार ने 56-8 के मुकाबले से जीत लिया । आज के मैच के दौरान डा. सुरेन्द्र सिंह परिहार कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा,  राजेन्द्र शुक्ला चैयरमैन वैष्णवी ग्रुप आफ ऐजुकेशन,  रुपेश कुमार शाखा प्रबंधक बैक आफ इंडिया, प्रो. सुनील तिवारी, प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. संजीव कुमार मिश्र , विजय पाल, सुश्री रुकमणी द्विवेदी, विजय सिंह, शमशेर अली, आनन्द मिश्रा, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए उपास्थित रहे।

सभी मैच का आकर्षक का केन्द्र जिंद विश्वविद्यालय के टीम की इंटरनेशनल खिलाड़ी करमजीत कौर ( कर्मी ) का खेल रहा । इस अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ीके खेल ने दर्शको का मन जीत लिया । इसके बाद लीग राऊण्ड का मुकाबले हुए प्रारंभ हुए जिसमे पहला मैच चौधरी रणवीर सिंह जिंद और खानपुर कलान विश्वविद्यालय सोनीपत के बीच खेला गया जिसमे 59-21 अंको से चौधरी रणवीर सिंह जिंद की टीम ने मैच जीत लिया । आज ही प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच जी.जे.यू. हिसार और एम.डी.यू. रोहतक के बीच खेला गया हाफ टाइम तक दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर थी परन्तु हाफ टाइम के बाद जी.जे.यू. हिसार ने अपनी रणनीतियों में परिवर्तन करते हुए यह मैच अपने पक्ष में कर लिया ।

तीसरा लीग जी . जे.यू. हिसार और जिंद विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसे जिंद विश्वविद्यालय ने 40-8 अंको से जीत लिया । लीग का चौथा मैच एम . डी.यू. रोहतक और खानपुर विश्वविद्यालय सोनीपत के बीच खेला गया जिस मैच को खानपुर विश्वविद्यालय सोनीपत ने 52-19 अंको से यह मैच जीत लिया इस प्रतियोगिता में विजेता , उपविजेता , तृतीय स्थान और चतुर्थ स्थान का निर्धारण अंको की गणना अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देशानुसार किया जायेगा। मंगलवार को प्रातः 11 बजे प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा ।

About rishi pandit

Check Also

आईपीएल 2024 : प्लेऑफ की जंग हुई रोचक, 64 मैचों के बाद भी 5 टीमें रेस में

नई दिल्ली लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने यह सुनिश्चित कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *