सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुये 31 मार्च तक की अवधि में समस्त सार्वजनिक अवकाश प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित दिवसों (केवल होली अवकाश एवं जिन जिलों में रंगपंचमी का स्थानीय अवकाश घोषित है, को छोड़कर) में समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं अन्य शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे। पंजीयन महानिरीक्षक द्वारा सार्वजनिक अवकाश दिवसों में परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन को अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रोजगार मेला 25 मार्च को अमरपाटन में
जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि डीडीयुजीकेवाय अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत अमरपाटन के प्रांगण में किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों बेरोजगार पुरुष एवं महिला आवेदकों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु तक के कक्षा 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी ग्रामीण क्षेत्रों के महिला एवं पुरूष आवेदक शामिल हो सकते हैं।