Mosquitoes are more attracted to these three colors they leave these four colors read this interesting research: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यदि आपके घर में या आसपास मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा है और इस बात से परेशान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। एक शोध में पता चला है कि कुछ खास रंगों की तरफ मच्छर अधिक आकर्षिक होकर खिंचे चले आते हैं। ऐसे में यदि इन रंगों का ध्यान रखा गया तो आप कुछ हद तक तो मच्छरों के प्रकोप से राहत पा ही सकते हैं। यूनिवर्सिटी आफ वाशिंगटन के विज्ञानियों के नेतृत्व में हुए एक हालिया शोध में इस बात का इशारा किया गया है कि मच्छर की समान्य प्रजाति लाल, नारंगी, काला व सियान आदि रंगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती है, जबकि हरा, बैंगनी, नीला और सफेद रंगों को नजरअंदाज कर देती है।
शोधकर्ताओं ने कहा कि इन निष्कषोर् से यह समझाने में मदद मिली कि मच्छरों को मेजबान कैसे मिले, क्योंकि मानव त्वचा (रंग की परवाह किए बिना) उनकी आंखों के लिए एक मजबूत लाल-नारंगी संकेत भेजती है। यह अध्ययन “नेचर कम्युनिकेशंस” नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन के वरिष्ठ लेखक व यूनिवर्सिटी आफ वाशिंगटन में जीव विज्ञान के प्रोफेसर जेफरी रिफेल ने कहा, “मच्छर यह जानने के लिए कि उनके आसपास क्या है, गंध की मदद लेते हैं।