Sunday , September 8 2024
Breaking News

MP: 60 करोड़ सीताराम नाम की 25 हजार पुस्तिकाओं की निकली यात्रा, नंगे पैर निकले श्रद्धालु

Madhya pradesh sagar sagar janaki birth festival 25 thousand booklets carrying name of 60-crore sitaram started journey: digi desk/BHN/सागर/ सागर में 60 करोड़ श्री सीताराम नाम की 25,000 पुस्तिकाओं की शोभायात्रा निकली। नंगे पैर सिर पर बंडल रखकर श्रद्धालु निकले। सागर के बड़ा बाजार स्थित श्रीदेव रामबाग मंदिर में श्री जानकी जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 60 करोड़ श्री सीताराम नाम लेखन पुस्तिकाओं की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर के महंत घनश्याम दास ने बताया, सीताराम लेखन के इस अनूठे संग्रह में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली व अन्य राज्यों से भक्त आते हैं। वो श्री सीताराम नाम लेखन के लिए पुस्तिका लेकर जाते हैं। पुस्तक लेखन के बाद जमा की जाती है।

महंत ने बताया कि श्रीराम बाग मंदिर में श्रीराम नाम बैंक का शुभारंभ 8 अप्रैल 1914 को ब्रह्मलीन संत देव प्रभाकर शास्त्री ने किया था। भक्तों ने यह रामलेखन की पुस्तक जमा की है। एक पुस्तक में करीब 23,328 नाम आते हैं। 1000 से अधिक बन्डल तैयार हो चुके हैं। इस तरह 25,000 से अधिक पुस्तिकाएं लिखी जा चुकी हैं। सभी पुस्तक लाल कपड़े में बंडल बांधकर सुरक्षित की गई हैं। 10 साल में 60 करोड़ श्रीराम नाम बैंक के पास सुरक्षित हो गए। इस अद्भुत बैंक में हजारों की संख्या में भक्त जुड़े हैं।

About rishi pandit

Check Also

वेदिका ठाकुर हत्याकांड में न्यायाधीश ने डॉक्टर अमित खरे को तथ्य छिपाने का दोषी पाया, कोर्ट ने सुनाई जेल और जुर्माने की सजा

जबलपुर शहर के चर्चित वेदिका ठाकुर हत्याकांड में सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी की अदालत ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *