सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को माधवगढ़ नदी किनारे स्थित माधवगढ़ किले का निरीक्षण भ्रमण किया। कलेक्टर ने किले के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम सिटी सुरेश जादव, तहसीलदार बीके मिश्रा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि माधवगढ़ किला को हेरीटेज के रुप में विकसित किया जाना है।
गणतंत्र दिवस समारोह अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में कक्षा एक से 10वीं तक विद्यार्थी नहीं होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का गरिमामय समारोह समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गणतंत्र दिवस समारोह अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। आयुक्त, लोक शिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादित करने तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शाला भवनों एवं शासकीय कार्यालयों में रोशनी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।