Wednesday , May 15 2024
Breaking News

MP: ट्रक में नमक की बोरियों के बीच मिला 1500 किलो से ज्यादा गांजा, मूल्य 3.15 करोड़

MP: More than one and a half thousand kg of ganja found in the truck between salt sacks: digi desk/BHN/इंदौर/राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) की इंदौर जोनल यूनिट ने राऊ बायपास के पास ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी। आंध्रप्रदेश के ट्रक में डेढ़ हजार किलो से ज्यादा गांजा ले जाया जा रहा था। नमक की बोरियों के बीच गांजे की खेप छुपाई गई थी। ट्रक में से 1575 किलो गांजा बरामद किया गया। ट्रक चालक और क्लीनर को भी गिरफ्तार किया गया।

पकड़ी गई गांजे की खेप का मूल्य डीआरआइ के अनुसार करीब 3.15 करोड़ रुपये है। ट्रक के साथ पकड़ाए दोनों तस्करों ने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। हालांकि डीआरआइ गैंग के मुखिया तक पहुंचने के लिए पूछताछ और जांच में जुटी है। इंदौर डीआरआइ अप्रैल से अब तक 8 हजार 300 किलो गांजा अलग-अलग आपरेशनों में बरामद कर चुका है। बीते दिनों नशे की खेप पकड़ने के लिए डीआरआइ ने सागर के पास भी कार्रवाई की थी।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: विश्वविद्यालय में होगा 1 साल का MBA-MCA, 4 साल UG करने वाले विद्यार्थियों को होगा फायदा

Madhya pradesh bhopal bhoj open university there will be 1 year mba mca in university …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *