MP Unlock Guidelines:digi desk/BHN/ भोपाल/प्रदेश की जनता को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के साथ ही जीना है। इसलिए एक जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधि शुरू होंगी, पर सावधान रहें। अचानक न निकलें। भीड़ न लगाएं, मेला-ठेला न लगाएं। उन्होंने कहा कि निश्चिंत मत हो जाना। संकट अभी टला नहीं है। आयोजन शुरू हुए, तो संक्रमण को बढ़ते देर नहीं लगेगी।
शिवराज सिंह चौहान के अनुसार राजनीतिक-सामाजिक आयोजन भी बंद रहेंगे और शादी में दोनों पक्षों से 10-10 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।
कुछ प्रमुख बिंदु
- निशुल्क इलाज की व्यवस्था जारी रहेगी।
- कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट का काम चालू रहेंगे।
- सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगे, इसलिए धारा-144 लागू रहेगी।
- जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर क्या खोलना है और क्या नहीं। आपदा प्रबंधन समिति तय करेगी।
- शादी में शामिल होने वालों की पहले कोरोना की जांच होगी। जांच की व्यवस्था सरकार करेगी।
- अब 75 हजार जांच रोज की जाएंगी।
- किल कोरोना अभियान का चौथा चरण शुरू होगा। आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ अभियान के सदस्य घर-घर पहुंचेंगे ।
- रतलाम, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली में भी ध्यान देने की जरूरत है।
- संक्रमण कम हुआ है अब कांट्रेक्ट ट्रेसिंग संभव है। जहां एक-दो मामले आएंगे वहां छोटे कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे।
- शारीरिक दूरी, मास्क लगाकर ही घर से निकलें। हाथ साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार साफ करें।