Thursday , July 4 2024
Breaking News

लैपटॉप क्लीनिंग में ये गलतियां न करें, वरना पड़ेगा महंगा

लैपटॉप को साफ़ करना बेहद ही जरूरी है, ऐसा ना किया जाए तो गंदगी लैपटॉप के इंटरनल पार्ट्स को खराब कर सकती है. ऐसे में अगर आप थोड़े समय पर लैपटॉप को साफ़ करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है. दरअसल लैपटॉप क्लीनिंग के दौरान अगर आप गलती करते हैं तो आपको तगड़ी चपत लग सकती है. इससे बचने के लिए हम आपको जरूरी टिप्स देने के जा रहे हैं.

तो चलिए जानते हैं लैपटॉप की सफाई करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए:

1. गलत कपड़े का इस्तेमाल

कभी भी रफ या खुरदरे कपड़े का इस्तेमाल न करें. इससे लैपटॉप की स्क्रीन और बॉडी पर स्क्रैच आ सकते हैं.
मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़ा या लेंस क्लीनिंग कपड़ा इस्तेमाल करें.

2. ज़्यादा पानी का इस्तेमाल:

लैपटॉप को सीधे पानी में न डुबोएं.
थोड़ा सा पानी या स्क्रीन क्लीनर माइक्रोफाइबर कपड़े पर लगाकर स्क्रीन को साफ करें.
पानी की बूंदों को तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ लें.

3. गलत सफाई एजेंट:

कभी भी घरेलू सफाई एजेंट, जैसे कि डिटर्जेंट या साबुन, का इस्तेमाल न करें.
इनसे लैपटॉप की स्क्रीन और कीबोर्ड खराब हो सकते हैं.
खासतौर पर लैपटॉप के लिए बने सफाई एजेंट का ही इस्तेमाल करें.

4. कीबोर्ड में झाड़ू या ब्रश:

कीबोर्ड में झाड़ू या ब्रश फंसाकर साफ करने से चाबियां खराब हो सकती हैं.
इसके बजाय, कंप्रेस्ड हवा का इस्तेमाल करके धूल हटाएं, या फिर रुई के फाहे से सफाई करें.

5. लैपटॉप चालू रहते हुए सफाई:

लैपटॉप को हमेशा बंद करके ही साफ करें.
इससे बिजली का झटका लगने का खतरा कम होता है.

6. पोर्ट और वेंट्स में सफाई:

पोर्ट और वेंट्स में कभी भी कपड़ा या कोई अन्य चीज न डालें.
इससे अंदर धूल जमा हो सकती है और लैपटॉप गर्म हो सकता है.
कंप्रेस्ड हवा का इस्तेमाल करके धूल हटाएं.

इन सावधानियों का पालन करके आप अपने लैपटॉप को सुरक्षित और चमकदार बनाए रख सकते हैं.

अतिरिक्त टिप्स:
लैपटॉप को धूल से बचाने के लिए कवर का इस्तेमाल करें.
खाने-पीने की चीजों को लैपटॉप से दूर रखें.
अपने हाथों को साफ करके ही लैपटॉप को छुएं.
नियमित रूप से लैपटॉप का बैकअप लें.

About rishi pandit

Check Also

7 साल के सिक्योरिटी एंड्रॉयड अपडेट वाले स्मार्टफोन्स: जानें कौन से हैं टॉप विकल्प

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो क्या आपको मालूम होना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *