Friday , July 5 2024
Breaking News

LG ने लॉन्च किए पांच नए साउंडबार: कीमतें और ऑफ़र्स जानें

एलजी की तरफ से साउंडबार की नई रेंज पेश की गई है, जो एलजी टीवी के साथ इंटीग्रेटेड हो जाती हैं। इस टीवी को एलजी टीवी के साथ चलाने पर सिनेमाहाल जैसा साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। उत्साहित एलजी ने OLED और QLED टीवी के लिए साउंडबार को डिजाइन किया है। एलजी की ओर से 5 साउंडबार को लॉन्च किया गया है। इस नई 2024 साउंडबार सीरीज में LG SQ75TR, LG SG10Y, LG SQ70TY, LG S77TY और LG S65TR को शामिल किया गया है। साउंडबार शानदार साउंड क्वालिटी, बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है। साउंडबार में मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी

नए साउंडबार को WOW सिनर्जी के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑर्केस्ट्रा, इंटरफेस, कलाकार जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एलजी के नए साउंडबार डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं। नए साउंडबार मॉडल्स में WOW जुड़ा हुआ है। एलजी के साउंडबार में ट्रिपल प्लैटिनम स्पैटियल साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, एलजी ने इसमें रूम कैलिब्रेशन की सुविधा भी दी है। वर्ष 2024 के लिए नया स्टाइलिश रूम कैलिब्रेशन, नवीनतम सराउंड स्पीकर्स सपोर्ट दिया गया है। शानदार वायरलेस कनेक्टिविटी

एलजी SG10TY साउंडबार को एलजी टीवी के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। साउंडबार डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। एलजी S70TY साउंडबार मॉडल में कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ एलजी QNED टीवी दिया गया है। इस मॉडल में इंडस्ट्री लीडिंग सेंटर अप-फायरिंग स्पीकर है, जो शार्पवॉइंड क्लैरिटी से युक्त है। LG S65TR और LG SQ75TR मॉडल 600 वाट आउटपुट के साथ आता है। LG S65TR 5.1 चैनल मॉडल के साथ आता है। LG SQ75TR 5.1.1 चैनल कॉम्पैक्ट, QNED मिलान ब्रेकेट और सेंटर अप-फायरिंग स्पीकर के साथ आता है। कीमत और उपलब्धता एलजी साउंडबार की शुरुआती कीमत 29990 रुपये है। साउंडबार की अलग-अलग मॉडल की खूबियां अलग-अलग हो सकती हैं। साउंडबार को कंपनी की उपहार वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Jio, Airtel, Vi के रिचार्ज प्लान में महंगाई, BSNL दे रहा सबसे सस्ते प्लान्स

जियो, एयरटेल और VI ने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *