Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे


जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार को दोपहर 2 बजे अल्प प्रवास पर सतना जिले में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री रीवा में संभागीय समीक्षा बैठक और अन्य शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से वायुयान द्वारा खजुराहो विमानतल पहुंचे और खजुराहो से सड़क मार्ग द्वारा रीवा रवाना हुए। इस दौरान पन्ना, देवेंद्रनगर होते हुये सतना जिले की सीमा सुंदरा मोड़ पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम एपी द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव का नागौद में जनपद कार्यालय के सामने विधायक नागौद नागेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसी प्रकार सतना बाईपास मोड़ में महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व पिछड़ा आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव, विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर और पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव का काफिला रामपुर बघेलान पहुंचने पर विधायक विक्रम सिंह ने गजमाला से स्वागत किया और लड्डू-खुरचन से मुख्यमंत्री को तौला गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायक के आवास पर पूर्व राज्यमंत्री हर्ष प्रताप सिंह से भी भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूंछी। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने रामपुर बघेलान में गजमाला पहनाकर ढोल-नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सतना जिले के प्रथम प्रवास पर गंगवरिया, बारापत्थर, मौहारी टोल प्लाजा, सितपुरा, रैगांव मोड़, सतना बाईपास, बेला सहित जगह-जगह जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा पुष्पहार, गजमाला और ढोल-नगाड़ों के साथ पुरजोर आत्मीय स्वागत किया गया।

जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 9 जनवरी को

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं अत्याचार निवारण नियम संशोधित 2016 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 9 जनवरी 2024 को सायं 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित गई है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि बैठक में अधिनियम 1989 के अंतर्गत नियम 1995 संशोधित 2016 के तहत विभिन्न उपबंधों के तहत विभिन्न श्रेणी के प्रकरण स्वीकृत और भुगतान राशि, विभिन्न श्रेणी के पीड़ितो को स्वीकृत एवं भुगतान राशि, अधिनियम के उपबंधो के क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार अधिकारियों एवं अभिकरणों की भूमिका के संबंध में, विशेष न्यायालय में अधिनियम के अंतर्गत विचाराधीन एवं निराकृत मामलों एवं पुलिस में दर्ज प्रकरण और अनुसंधान में लंबित मामलों के संबंध में चर्चा की जायेगी।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 8 से 13 जनवरी तक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। सतना जिला मुख्यालय में एक परीक्षा केन्द्र शासकीय व्यंकट एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक एक सतना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक सत्र में परीक्षा आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये लोक सेवा आयोग द्वारा प्रो. डॉ बिपिन बिहारी ब्यौहार (मोबाइल नम्बर 7869917345) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जनसुनवाई में 75 प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *