Tuesday , June 18 2024
Breaking News

Satna: संबल योजनान्तर्गत अनुग्रह राशि दिलाने-फर्जी कॉल से रहें सावधान


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रभारी सहायक श्रमायुक्त सतना हेमन्त कुमार डेनियल ने बताया है कि मुख्य्मंत्री जनकल्याण (संबल) योजनान्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों की मृत्यु उपरांत अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख एवं 4 लाख दिलाने के नाम पर श्रमिकों के परिजनों से जिले से अधिकारी बनकर फर्जी कॉल के माध्यम से पैसे मांगे जा रहे हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को जिला पंचायत/कलेक्ट्रेट का अधिकारी बताता है एवं मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि जल्दी दिलाने के नाम पर पैसे किसी खाते में जमा करने के लिए कहता है। हितग्राही से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में मोबाइल नंबर 7440366835 से हितग्रहियों को फर्जी कॉल किए जा रहे हैं। संबल अंतर्गत पात्र समस्त हितग्राही ध्यान दें कि संबल योजनान्तर्गत लाभ हेतु किसी भी झांसे में न आयें। संबल योजनान्तर्गत हितलाभ शासन द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम मात्र से ही प्रदाय किया जाता है।

एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन आज

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के लिये जारी कार्यक्रमानुसार 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी को जिले के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर किया जायेगा। इसी दिन से दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया भी शुरु हो जायेगी। जो 22 जनवरी 2024 तक चलेगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2024 अंतर्गत 6 से 22 जनवरी तक मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां 6 जनवरी से शुरू हो रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत 6 जनवरी को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। 6 जनवरी को ही मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और वेबसाईट voters.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: मैहर पहाड़ी में मिले तीन लोगो के कंकाल, एक महिला दो पुरूष, शिनाख्त नहीं

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर देवी जी मंदिर के पीछे तीन लोगों के शव एक साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *