Tuesday , September 23 2025
Breaking News

Satna: अनुदान पर कृषि यंत्र उपकरणों के लिये ई-पोर्टल पर आवेदन 26 जून तक


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सतना जिले के लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। सहायक कृषि यंत्री सतना वीपी त्रिपाठी ने बताया कि सतना और मैहर जिले के लक्ष्यानुसार इच्छुक किसानों से अनुदान पर कृषि यंत्र क्रय करने पोर्टल पर 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 27 जून 2024 को लॉटरी के माध्यम से हितग्राही का चयन किया जायेगा।
निर्धारित लक्ष्यानुसार रोटावेटर के लिये 9 का लक्ष्य है और इसके लिये 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) धरोहर राशि के रुप में देना होगा। सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/जीरो ट्रिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/रेज्ड वेड प्लांटर, रिजेफेरो प्लांटर और मल्टीक्रॉप प्लांटर के लिये 7 का लक्ष्य है। इसके लिये 2 हजार रुपये की डीडी धरोहर के रुप में देनी होगी। मांग अनुसार आवेदन की श्रेणी में आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हैं। इनमें कृषि यंत्र सुपर सीडर, न्यूमेटिक प्लांटर, स्वचालित टूल बार-राइड ऑन टाइप के लिये 5-5 हजार रुपये की डीडी धरोहर राशि के रुप में देनी होगी। कृषक स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री सतना के नाम बनवाकर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विषय की जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 8224029722 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपकेंद्र बाबूपुर और भटनवारा से संबंधित फीडरों में आज सप्लाई रहेगी बंद
कार्यपालन अभियंता (विद्युत) ने बताया कि 26 जून को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक उपकेंद्र सोनौरा में 33 केव्ही मेनबेस में नया जंफर लगाने मेंटीनेंस कार्य किया जायेगा। इस दौरान 33/11 केव्ही उपकेंद्र भटनवारा और बाबूपुर से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडरों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *