Thursday , May 2 2024
Breaking News

जिला स्तरीय रोजगार मेला 15 जनवरी को, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ आयुक्त रोजगार संचालनालय के निर्देशानुसार 15 जनवरी 2021 को शासकीय आईटीआई सतना में प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आदेशित कर प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक सामग्री रोजगार अधिकारी से प्राप्त कर हर ग्राम पंचायत में रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को रोजगार मेला स्थल पर कानून व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी, जिला रोजगार अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार टेंट, मंच, माइक, टेबल, कुर्सियां आदि की व्यवस्था, राज्य स्तर से चयनित कंपनियों एवं स्थानीय कंपनियों से सम्पर्क कर उन्हें आमंत्रित करना, सहमति प्राप्त करना, रोजगार मेला प्रचार-प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, पम्पलेट तैयार करना एवं समस्त कॉलेज, आई.टी.आई., जनपद, नगरीय निकाय को सामग्री उपलब्ध कराना, कंपनी के प्रतिनिधियों हेतु स्वाल्पाहार एवं ठहरने की व्यवस्था करना, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र स्थानीय उद्योगो/नियोजको से संपर्क कर उनकी मांग प्राप्त करना एवं मेले में आमंत्रित कर युवक/युवतियो को चयन कराना, बैठक एवं मंच व्यवस्था, प्राचार्य शासकीय आईटीआई उपस्थित आवेदकों का रजिस्टर में पंजीयन कराना, कम से कम 20 कर्मचारियों का चिन्हांकन करते हये उनके पृथक से आदेश नोडल अधिकारी से जारी करवाना एवं उपस्थित समस्त युवक/युवतियों की कैरियर काउंसिलिंग कराना। इस हेतु महाविद्यालय एवं रोजगार कार्यालय से समन्वय स्थापित करना व कंपनी के प्रतिनिधियो का सहयोग करना, समस्त आई.टी.आई द्वारा वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों में प्रचार-प्रसार करवाने का दायित्व दिया गया है।

इसी प्रकार जिला जनसंपर्क अधिकारी को समाचार पत्रों के माध्यम से रोजगार मेला का प्रचार-प्रसार कराने, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को रोजगार मेला स्थल पर विद्युत व्यवस्था बनाये रखने, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई सतना को मेला आयोजन स्थल की साफ सफाई, स्वचलित शौचालय की व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल, अग्निशामक की उपलब्धता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रोजगार मेले में प्रवेश द्वार पर आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, डॉक्टर एम्बुलेंस एवं पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस/दवाइयो एवं मास्क, सेनेटॉईजर, थर्मल स्केनिंग मशीन की व्यवस्था कराने, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना एवं बालिका पूजन की व्यवस्था तथा प्राचार्य पाॅलिटेक्निक एवं समस्त महाविद्यालय सतना समस्त छात्रों में रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार करने का दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त समस्त अधिकारी 5 जनवरी 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रोजगार मेले से संबंधित बैठक में दोपहर 12 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *