Friday , May 10 2024
Breaking News

जांजगीर-चांपा में 15 से 23 दिसम्बर तक सेना भर्ती रैली, 6875 युवा होंगे रैली में शामिल

रायपुर
सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 15 से 23 दिसम्बर, 2023 तक पुलिस लाइन, जांचगीर-चांपा में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के पुरूष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 22 दिसम्बर, 2023 को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए हवलदार सर्वेक्षक संचालित मानचित्रकार की भर्ती का भीआयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली, नई भर्ती प्रणाली के अनुसार आयोजित की जा रही है, जिसमें आॅनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पहला फिल्टर था। रैली के लिए उम्मीदवारों द्वारा पंजीकरण फरवरी-मार्च, 2023 में आॅनलाइन किया गया था और अप्रैल, 2023 में आॅनलाइन सीईई का आयोजन किया गया था। आॅनलाइन सीईई का परीणाम मई, 2023 में घोषित किया गया और र्शाटलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया गया है।

उम्मीदवारों को रैली के लिए एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर, पुलिस लाइन खोखरा,जांजगीर-चांपा के गेट पर रिपोर्ट करना है। उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक की मार्कशीट, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी, खेल, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट और जेआइए और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल फोन लाना है। उल्लेखनीय है कि सेना भर्ती रैली में सबसे ज्यादा जांजगीर-चांपा और बालोद जिले से आॅनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवार भाग ले रहे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों के रूकने व चांपा रेलवे स्टेशन, चांपा बस स्टैण्ड और जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन से लाने और ले जाने के लिए बस की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है, साथ ही उम्मीदवारों के लिए सस्ते दरों पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ की 11 सीटें जीतने का सीएम साय ने किया दावा, विपक्षी EVM पर फोड़ते हैं हार का ठीकरा

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। इस लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *