Friday , May 10 2024
Breaking News

National: राशन घोटाले में ED ने बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय को किया गिरफ्तार, सुनवाई के दौरान अदालत में हुए बेहोश

National ration scam ed arrested bengal minister jyotipriya mallik in ration scam fainted in the court during the hearing: digi desk/BHN/कोलकाता/ बंगाल में ईडी राशन वितरण घोटाले की जांच कर रही है। ईडी ने आज (शुक्रवार) इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया। मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को ईडी अदालत में पेश करने ले गई। सुनवाई के दौरान ज्योतिप्रिय मल्लिक अदालत में ही बेहोश होकर गिर पड़े।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल के वन मंत्री को ईडी ने अदालत के सामने पेश किया था। इस दौरान अदालत में पूरी तरह भरी हुई थी। मंत्री सुनवाई के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। उसके बाद अदालत के बाहर लाकर उन्हें पानी दिया।

कोर्ट ने दी छह नवंबर की न्यायिक हिरासत

ईडी ने मंत्री ज्योतिप्रिय से लगभग 18 घंटे पूछताछ की। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। मल्लिक को अदालत ने छह नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

About rishi pandit

Check Also

प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, बाहर भक्तों की कतार

उत्तराखंड उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *