Madhya pradesh indore mp board exam 12th supplementary exam result declared exam was held two months ago: digi desk/BHN/इंदौर/ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। वहीं 10वीं की पूरक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा करीब दो महीने पहले हुई थी। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
जून के अंतिम सप्ताह में 10वीं-12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा करवाई गई थी। छात्र-छात्राओं की कापियां प्रत्येक जिले में मंडल ने जंचवाने के निर्देश दिए। कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां देरी से पहुंची। इसकी वजह से मूल्यांकन कार्य समय पर शुरू नहीं हुआ था। इसलिए रिजल्ट घोषित होने में समय लगा। अभी 10वीं की पूरक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है।
कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी हो रहे थे परेशान
12वीं की पूरक परीक्षा देने के बाद कुछ विद्यार्थियों ने कालेज में अस्थायी प्रवेश ले लिया था। पूरक परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने के कारण वे परेशान थे, क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को 10 सितंबर तक अंकसूची की फोटोकापी कालेज में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।