Thursday , November 28 2024
Breaking News

Manipur: मणिपुर में दो गुटों के बीच फिर गोलीबारी, एक व्यक्ति की हुई मौत

National manipur violence gun firing between two groups again in manipur one person died: digi desk/BHN/इंफाल/ मणिपुर में हिंसा का दौर अब भी जारी है, मंगलवार को एक बार फिर बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच फायरिंग और बम धमाके की घटना हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक गांव में बने राहत शिविर में रहने वाले रक्षा स्वयंसेवक पर बम से हमला हुआ,‍ जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के कंधे में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए इंफाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई है।

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बंदूकें और गोला-बारुद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मणिपुर के बिष्णुपुर और इंफाल जिले में एनएससीएन और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक-एक व कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ये हथियार भी किए बरामद
मणिपुर पुलिस ने सर्चिंग आपरेशन के दौरान 6 हथियारों के साथ कारतूस और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर में पांच जिलों में पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया था।

About rishi pandit

Check Also

संभल हिंसा के बाद अब अमेठी में पुलिस हाई अलर्ट पर, धारा 144 लागू

अमेठी उत्तर प्रदेश के संभल स्थित मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *