MP mandsaur news after cms announcement went to get cylinder in 450: digi desk/BHN/ मंदसौर/ शिवराज सिंह चौहान की 450 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा के बाद मंदसौर के नारायणगढ़ में महिलाओं ने हंगामा किया। यहां मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के साथ कुछ स्थानीय महिलाएं प्रियल गैस एजेंसी पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने पहुंचीं।
जहां गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेश व्यास ने कहा कि हमारे पास अभी ऐसा कोई आदेश नहीं है, आपको सिलेंडर लेना है तो 1180 रुपए देने पड़ेंगे। इतना सुनकर महिलाओं ने सिलेंडर पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी
मैनेजर की बात सुनकर नाराज महिलाओं और कांग्रेस नेताओं ने गैस सिलेंडर पर पुष्पमाला चढाकर श्रद्धांजलि दी और विरोध जताया। गैस एजेंसी पर हंगामे की सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर भारत बाबर महिला पुलिस कर्मियों के साथ गैस एजेंसी पर पहुंचे।
वहीं, मल्हारगढ़ ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि 18 साल तक शिवराज सरकार आंखे मूंदे बैठी रही। कांग्रेस के वचनपत्र की जनहितैषी योजनाओं को चुरा कर घोषणाएं की जा रही हैं।
इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर, सुंदरलाल परिहार, सुभाष पाटीदार, अनिल मुलासिया, अफसर मंसूरी, सतीश सोनी, सोनू आर्य, विक्रम परिहार, गोरधन, विनोद सोलंकी, खुशबू कुरैशी, शमसाद क़ुरैशी, आरती ग्वाला, मेहरून निशा, सन्तोष भणी, गुड्डीबाई भास्कर, रेखा ग्वाला मौजूद रही।