Tuesday , May 7 2024
Breaking News

MP BJP Meeting: भाजपा कार्यसमिति की बैठक में अभियान-कार्यक्रमों की समीक्षा होगी

Madhya pradesh bhopal madhya pradesh bjp meeting campaign and programmes will be reviewed in mp bjp working committee meeting: digi desk/BHN/भोपाल/मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में वर्तमान में चल रहे अभियान-कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने गुरुवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में इन कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विवेक तिवारी, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल उपस्थित थे।

सबनानी ने बताया कि बैठक चार सत्रों में होगी। बैठक के बाद संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग-अलग बैठकें होंगी। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी डा. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं वरिष्ठ नेतृत्व शामिल होगा।

इनको भी बुलाया

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित व स्थाई सदस्य, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य, समस्त विधायक, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक सहित विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक व सहसंयोजक सहित 1168 सदस्य शामिल होंगे।

About rishi pandit

Check Also

MP: शादी की रस्मों के बीच अपूर्वा को याद रहा वोट डालना, रस्म छोड़कर गई मतदान केंद्र, सभी ने की सराहना

Madhya pradesh sehore apoorva remembered to cast her vote amidst the wedding rituals: digi desk/BHN/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *