Thursday , April 24 2025
Breaking News

Anuppur: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, महिला घायल

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत चतुआ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अनूपपुर में पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के कुंवर सिंह बैगा के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बैगा समाज एवं गांव के अन्य ग्रामीण सम्मलित हुए थे।तभी दोपहर 12:30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आम के पेड़ के नीचे बैठे 38 वर्षीय रंजीत सिंह पिता कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा, 19 वर्षीय उमेश बैगा पिता ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर, जिला शहडोल की स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला को इलाज के लिए किया गया दाखिल
घटना की जानकारी पर गंभीर रूप से घायल विस्मतिया बैगा को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस चौकी प्रभारी पीएस बघेल पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों मृतक शव का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए खमरौध स्थित अस्पताल के डॉक्टर फूलसाय मरावी से पीएम की कार्रवाई कराई गई है। घटना के पश्चात वैवाहिक कार्यक्रम में जहां लोग खुशियां मनाने के लिए एकजुट हुए थे। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से परिजनों की मौत होने से घर में मातम पसर गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *