सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में 24 फरवरी को शबरी जयंती के अवसर पर कोल समाज का महा सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है। सतना हवाई पट्टी के समीप के विशाल मैदान में शबरी जयंती के महासम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री एवं राज्य शासन के मंत्री संबोधित करेंगे। जनपद और नगरीय निकायों से प्रतिभागियों के सुचारु आगमन के लिये और सम्मेलन स्थल पर नियत समय में पहुंचने की व्यवस्थाओं की सतत निगरानी और पर्यवेक्षण के लिये जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रुम के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रुम के दल क्रमांक 1 और 2 में संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव को नोडल अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी डॉ साकिर बख्श सिद्दीकी को नोडल अधिकारी का प्रमुख सहयोगी बनाया गया है। दल क्रमांक 1 में कंट्रोल रुम का प्रभारी अभिषेक धुर्वे (राजस्व निरीक्षक) एवं दल क्रमांक 2 में कंट्रोल रुम का प्रभारी शाकम्भरी प्रसाद द्विवेदी (राजस्व निरीक्षक) को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रुम के संचालन में सहयोग करने 12 पटवारी भी तैनात किये गये हैं।
बगहा एवं रामपुर चौरासी फीडर अंतर्गत क्षेत्र में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 21 फरवरी को कोलगवां विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केव्ही बगहा एवं रामपुर चौरासी फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान बगहा, संतनगर, अमौधा, कोलान बस्ती, खैरा, गौशाला, रामपुर चौरासी, हरमल्ला, भट्टा एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।