Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: 16वें दिन नगर निगम सतना के 4 वार्डों में विकास यात्रा का आयोजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा अंतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 43, 44, 45 और 37 में विकास यात्रा निकालकर शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी नगर वासियों को दी गई। 16वें दिन की विकास यात्रा बांस नाका चौराहा मुख्य मार्ग से शुरु होकर लखन चौराहा, गुरुकुलम स्कूल के बगल वाले मार्ग से होते हुये कश्यप नगर, बीएल स्कूल के सामने से होकर मैहर बाईपास रोड में समाप्त समाप्त हुई। विकास यात्रा में महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, अभय प्रताप सिंह, पूर्व महापौर विमला पांडेय, सीमा सिंह सहित वार्ड के पार्षदगणों ने सहभागिता निभाई। विकास यात्रा की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। साथ ही वार्ड क्रमांक 37 में 30 लाख 29 हजार रुपये लागत की नाली निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया एवं विभिन्न वार्डों के आवेदकों की समस्याओं के आवेदन भी लिये गये।

विकास रथ यात्राः 17वें दिन 36 ग्रामों और 18 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार 17वें दिन 20 फरवरी को 36 ग्रामों तथा 18 नगरीय वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार 17वें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 36 ग्राम कव्हर होंगे। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों मदनी, गुलुवा, पवैया, पोंड़ी, मनकहरी, रनेही, मैहर के 6 गांव जुडवानी, मौदहा, सारंग, रिवारा, लटागांव, बदेरा, चित्रकूट विधानसभा के 3 गांव नयागांव, बांधी, सुजावल खुर्द तथा अमरपाटन के 14 गांव पपरा, भोगम, जमुनिहा बाध, अमझर, भडरी, धौसड़ा, बिछियाखुर्द, कुशमहट, बिछियाकला, ताला, ललितपुर नंबर-2, पडरी, मढ़ी और अजमाइन में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें उजनेही, हरदुआ कला, नौनिया, इटौरा कला, गंगवरिया, कचलोहा और पतवारा ग्राम पंचायत शामिल हैं।
विकास यात्रा 17वें दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 5, 6, 10 को कव्हर करेगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद बिरसिंहपुर के सभी 15 वॉर्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 23 फरवरी को महिदपुर में

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 23 फरवरी को उज्जैन जिले के महिदपुर विकासखंड में होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी करेंगे। पूर्व में यह कार्यक्रम 25 फरवरी को कटनी जिला मुख्यालय पर किया जाना नियत था।
सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि उज्जैन में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान हरदा, अशोक नगर, कटनी और निवाड़ी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का मीडिया के सभी प्लेटफार्म से सजीव प्रसारण भी होगा। जिला मुख्यालयों में किये होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभान्वित हुये हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों से दिलवाये जायेंगे। जिलों में होने वाले आयोजन की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित कर कार्यक्रम सम्पादित किया जायेगा। इसमें संबंधित विभाग एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *