Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: विंध्य क्षेत्र में स्थापित हुआ पहला 200 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने विंध्य क्षेत्र में लगभग 13 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से पहला 200 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। दमोह के बाद रीवा मध्यप्रदेश का ऐसा दूसरा 220 केव्ही वोल्टेज लेवल का सब स्टेशन है, जहाँ मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रचलित रेटिंग के स्थान पर विशेष डिजाइन से निर्मित करवाये गये ट्रांसफार्मर को स्थापित किया है। गत दिवस रीवा स्थित 220/132 केव्ही सबस्टेशन सिलपरा में प्रदेश के दूसरे 200 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया।

कम जगह में अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता परीक्षण एवं संचार, सतना  एस.व्ही. वजे, ने बताया कि सिलपरा (रीवा) में विशेष डिजाइन से तैयार करवा कर 200 एमव्हीए क्षमता का यह ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया गया है। अधिक क्षमता के साथ यह ट्रांसफार्मर प्रचलित 160 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के सेटअप में भी स्थापित हो जाता है। इससे कम जगह में अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर को स्थापित किया जा सकता है।

बिजली की समस्याओं से क्षेत्र की जनता को मिलेगा निजात -विक्रम सिंह

बलदाऊ काम्प्लेक्स में प्रारम्भ हुआ कार्यपालन यंत्री का कार्यालय

विकासखंड रामपुर बघेलान क्षेत्र के किसानों और बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए उन्हें इस बड़ी समस्या से निजात दिलाने बुधवार को विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह ने बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री के कार्यालय का उद्घाटन रामपुर बघेलान के बलदाऊ काम्प्लेक्स में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि रामपुर बघेलान क्षेत्र की जनता को ट्रांसफार्मर जैसी समस्या के लिए जिला मुख्यलाय के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब स्थानीय कार्यालय के खुल जाने से क्षेत्र की जनता की समस्यायों का निराकरण यहीं पर हो जायेगा। विधायक श्री सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पूरी जवाबदारी के साथ अपनी जिम्मेवारियों को निभायें, जिससे जनता को इस कार्यालय का सम्पूर्ण लाभ मिल सके। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विद्याधर तिवारी, एसई जीडी त्रिपाठी, सीएमओ पवन सिंह, विजय नारायण त्रिपाठी, एई शिवम खरे, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कचेर सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *