Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय शिविर संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय जिला स्तरीय शिविर स्काउट भवन धवारी में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, सहायक संचालक शिक्षा रीवा के.पी. तिवारी, सहायक संचालक शिक्षा सतना (जिला आयुक्त स्काउट) एन.के. सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी गिरीश अग्निहोत्री, जिला क्रीड़ा अधिकारी रीवा ओ.पी. तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी, ब्लूम्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक संदीप पाण्डेय एवं जिला योग प्रभारी रीवा श्रेष्ठघर शर्मा उपस्थ्ति रहे।

भारत स्काउट एवं गाडइ के सचिव प्रभेन्द्र गौतम ने बताया कि शिविर के समापन कार्यक्रम में नागौद से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 15 गाइड, महाराणा प्रताप अशासकीय उमावि नागौद की 10 गाइड, न्यू ब्लूम्स उमावि सिद्धार्थ नगर, अनिल कान्वेंट स्कूल, एकेडमिक हाईट्स, सरस्वती शिशु मंदिर, सुदर्शन पब्लिक स्कूल नई बस्ती के 10-10 स्काउट एवं गाइड, शासकीय हाईस्कूल पवैया और सी.एम.ए. स्कूल और सेन्ट माइकल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल से 8-8, उत्कृष्ट उमावि व्यंकट क्र.-1 से 6 तथा विकास इंटरनेशनल स्कूल से 5 स्काउट एवं गाइड को मिलाकर कुल 90 स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने शिविर में प्रतिभागिता करते हुये पूरी गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में न्यू ब्लूम्स विद्यालय सिद्धार्थनगर के संचालक संदीप पाण्डेय ने उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।

जिले में अब तक 621 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 24 अगस्त 2022 तक 621 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 690.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 451.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 423 मि.मी., बिरसिंहपुर में 748 मि.मी., रामपुर बघेलान में 539 मि.मी., नागौद में 865 मि.मी., जसो (नागौद) में 371.5 मि.मी., उचेहरा में 781 मि.मी., मैहर में 536.1 मि.मी., अमरपाटन में 599 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 826.4 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 627.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

22 दिन में 2 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ा

शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित

प्रदेश के मतदाता वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कराने उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभियान के 22 दिन में ही प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कराया है। वोटर आईडी कार्ड में दर्ज जानकारी आधार नंबर से सत्यापित हो जाए, इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी कार्ड से आधार जोड़ने 1 अगस्त से अभियान शुरू हुआ जिसकी प्रदेश में भी शुरुआत हो चुकी है। अभियान में प्रदेश के मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे। युवा, बुजुर्ग, पुरूष, महिला मतदाता उत्साह के साथ वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल और बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन, ऑफलाइन आधार नंबर दर्ज करा रहे हैं। प्रदेश में अभियान को शुरू हुए सिर्फ 22 दिन ही हुए हैं। इसमें से कई बीएलओ ने पोलिंग बूथ में सराहनीय कार्य किया है। पोलिंग बूथ में 100 प्रतिशत का आंकड़ा पूरा करने वाले बीएलओ को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आधार संग्रहण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के टॉप 10 जिले

आधार संग्रहण अभियान में प्रदेश के 10 जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं। इनमें से कुछ जिले तो 100 फीसदी का आंकड़ा पूरा करने के करीब भी पहुँच गए हैं। बेहतर कार्य करने वाले टॉप 10 जिलों में निवाड़ी सबसे ऊपर है। इसके बाद डिंडोरी, सतना, हरदा, नर्मदापुरम, दमोह, रीवा, मंदसौर, आगर-मालवा और खंडवा हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *