सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आजादी का अमृत महोत्सव पर्व पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में गुरुवार को जनपद सोहावल अंतर्गत छुलहनी बस्ती में समाज में बढ़ती हुई नशा सेवन की प्रवृत्ति में रोकथाम का अभियान चलाया गया। विभाग के प्रमुख कलाकार केके शुक्ला एवं अन्य कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों को पोस्टर, पंपलेट का वितरण किया गया और नुक्कड़ सभा उद्बोधन एवं नारा उद्घोष आदि माध्यमों से मादक पदार्थों के विरुद्ध लोगों के बीच सामाजिक जन-जागृति का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ सभा के माध्यम से बताया गया कि मादक पदार्थों का सेवन इंसान को शैतान बनाते हैं। नशा का सेवन करना तो दूर है, इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। क्योंकि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन व्यक्ति के तन-मन-धन, बुद्धि व विवेक को नष्ट करता है तथा शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देता है। जिसके कारण व्यक्ति के सामने आर्थिक व शारीरिक संकट पैदा हो जाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा समाजसेवी श्रद्धा पाठक ने जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया की नशा के कारण तमाम प्रकार के लड़ाई, झगड़े, दंगा-फसाद, एक्सीडेंट, परिवारों का टूटना-बिखरना, गरीबी, बीमारी, कुपोषण इत्यादि तमाम प्रकार की समस्या आती है। जिसका मूल कारण नशा है। अतः इस बुरी लत की बीमारी से छुटकारा पाने व भावी पीढ़ी को घातक नशे की लत में फसने से बचाने के लिए अभी से जन-जन को प्रयास करना होगा।
नुक्कड़ सभा में नागरिकों को बताया गया कि नशे के विरुद्ध सामाजिक जन-जागरूकता लाने पर जोर देना होगा। नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है। इससे बचे रहने के लिए हम सबको समय पर रोकथाम के लिए आगे आने होगा। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण जन समूह माताओं, बहनों एवं युवा साथियों को मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
जिले में अब तक 165.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 जुलाई 2022 तक 165.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 144 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 80.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 77.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 306 मि.मी., रामपुर बघेलान में 97 मि.मी., नागौद में 298 मि.मी., जसो (नागौद) में 118.6 मि.मी., उचेहरा में 216 मि.मी., मैहर में 142 मि.मी., अमरपाटन में 140 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 202.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 239 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
संतान देखभाल अवकाश संबंधी नवीन निर्देश जारी
मध्यप्रदेश सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 में संशोधन करते हुये संतान पालन अवकाश जोड़ा गया है। अवकाश नियम 38 के तहत महिला शासकीय सेवकों को संतान देखभाल अवकाश की स्वीकृति सामान्य रूप से परिवीक्षा कालावधि के दौरान स्वीकृत नहीं किया जायेगा तथापि, विशेष परिस्थितियों में, यदि परिवीक्षा कालावधि के दौरान अवकाश स्वीकृत किया जाता है तो परिवीक्षा की अवधि स्वीकृत अवकाश की उस कालावधि के बराबर अवधि तक के लिए बढ़ा दी जाएगी, जिसके लिए अवकाश स्वीकृत किया गया है।