Thursday , November 28 2024
Breaking News

खेलो एमपी यूथ गेम्स ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा खेलों का होगा आयोजन

 सिंगरौली
नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पीएस परस्ते ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन जिले के तीनो विकास खण्डों बैढ़न,चितरंगी,देवसर में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि छह खेल विधा ताईक्वाडो, शूटिंग, क्याकिंग-कैनोइंग, फेंसिंग, रोईग, आर्चरी सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।
नगर पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी.एस.परस्ते की उपस्थिति में विगत 25 नवम्बर को  विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित कर उक्ताशय की जानकारी देते हुए रूपरेखा बनाई गई। खेलों एमपी यूथ गेम्स से जहां एक ओर पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं प्रदेश में खेलों का लोक व्यापकीरण होगा और युवाओं की खेलों में व्यापक स्तर पर भागीदारी होगी। खेलो एमपी यूथ गेम्स में 19 वर्ष से कम आयु 31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेगे।

     उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बैढ़न 5 दिसम्बर को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में फुटबाल,एथलेटिक्स,योगासन, बॉक्सिंग, सेंट जोसेफ हा.से.वि.बिलौजी हॉकी,वीवा क्लब एनटीपासी विन्ध्यनगर बैडमिटन,टेबल टेनिस,तैराकी 6 दिसम्बर को  शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.खेल मैदान बैढ़न बालीबॉंल,खो-खो पी.एम.कॉलेज बैढ़न कुश्ती,वेटलिफ्टिग,जूडो,शतरंज, शा.कन्या महाविघालय बैढ़न कबड्डी,बास्केटबॉल,राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न क्रकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। वही विकास खण्ड चितरंगी में शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.खेल मैदान चितरंगी कबड्डी,बाली बॉल,फुटबाल,खो-खो, 7 दिसम्बर को क्रिकेट,एथलेटिक्स,कुश्ती,बैडमिटन वही 5 दिसम्बर को  महारानी पब्लिक स्कूल बरगंवा फुटबाल,एथलेटिक्स,कबड्डी, व्हालीबॉल,खो-खो 6 दिसम्बर को  शतरंज, योगासन, कुश्ती,तैराकी, वेटलिफ्टिग, बास्ककेटबाल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी  अपना फार्म http://myyouthmp.in/khelomp/registration.php पर जमा कर प्रिंट ऑउट दस्तावेज पासपोर्ट फोटो,जन्म प्रमाण-पत्र एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण-पत्र ,आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति के साथ प्रतिभागी ब्लॉक युवा समन्वयक बैढ़न श्री राकेश कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 9981381352 ,ब्लॉक युवा समन्वयक देवसर श्रीमति सुनीता मिश्रा मोबाईल नंबर 7909573938, ब्लॉक युवा समन्वयक चितरंगी श्री जगदीश सिंह मोबाईल नंबर 6261611414 एवं खेल संघों के अध्यक्ष,सचिवों  शिक्षा विभाग के पीटीआई से संपर्क कर अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते है। उक्त समस्त खेल प्रतियोगिताएं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री जी के मार्गदर्शन में  संपन्न होगी।

About rishi pandit

Check Also

म प्र पावर जनरेटिंग कम्पनी में संविधान दिवस मनाया गया

संविधान का हर पन्ना, है शांति का संदेश, लोकतंत्र की शक्ति से, बना ये अपना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *