सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 23-24 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत के लिये जिले से चयनित युवाओं को शुभकामनायें दी हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह यूथ महापंचायत युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। सभी अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हुए आगे बढ़े। असफलता पर निराश न हों। सरकार का प्रयास है कि आपकी प्रतिभाओं को मंच मिले और विकास में युवा विचार दृष्टि प्रगति के सोपानों को तय करेगी। इस युवा पंचायत के माध्यम से युवाओं की प्रतिभाओं में निखार आयेगा और उनमें एक बेहतर दृष्टिकोण का निर्माण होगा।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर 23-24 जुलाई को राज्य स्तर पर युवा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये सतना जिले से विभिन्न क्षेत्रों में परख रखने वालों युवाओं को चयनित किया गया है। इनमें शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, विवेकानंद कॉलेज मैहर की अदिति निगम, नेहरु युवा केंद्र के हर्षदीप गौतम, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना की श्रद्धा पाठक, शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन के अमर सिंह बघेल, एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतीक निगम, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की अर्चना कुशवाहा, श्री रामाकृष्णा कॉलेज के विकास पांडेय, विवेकानंद कॉलेज मैहर के दीपक वर्मा और शासकीय जलद् त्रिमूति महाविद्यालय नागौद के दीपांशु कुशवाहा के नाम शामिल है।
सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये प्रोत्साहन योजना
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने और चयन होने पर 20-20 हजार तथा मुख्य परीक्षा पर 30 हजार रुपये
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले निःशक्तजनों के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 20 हजार रुपये, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर रूपये 30 हजार और अंतिम चयन होने पर रूपये 20 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन योजना 2008 के तहत निःशक्त अभ्यर्थियों को प्रदाय की जायेगी।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर किसी अभ्यर्थी को एक ही बार देय होगी। प्रोत्साहन राशि ऐसे निःशक्त अभ्यर्थी को प्रदाय की जायेगी जो मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। निःशक्त अभ्यर्थी को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये अपने निवास के जिले के संयुक्त संचालक या उप संचालक, सामाजिक न्याय, मध्यप्रदेश को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
‘प्रश्नों के सही उत्तर बताओ हिंदुस्तान का दिल घूमकर आओ’
मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022
स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने एवं पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2022’ आयोजित की जा रही है। प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता से बच्चों में पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति आकर्षण के साथ पर्यटन संबंधी जानकारी बढ़ेगी। प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटल्स के टूर पैकेज सहित प्रमाण-पत्र और मेडल दिए जायेंगे। पर्यटन बोर्ड द्वारा 2016 से कोविड काल को छोड़कर प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता की जा रही है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता दो स्तर पर होगी। पहले चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को होगी। इसमें इच्छुक विद्यार्थी सहभागिता पंजीयन प्रपत्र 5 अगस्त तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जमा कर सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 3 सदस्यीय टीम का चयन प्रतियोगिता से संबंधित विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय स्तर पर करेंगे। हर जिले की प्रथम तीन विजेता टीमों को 2 रात और 3 दिन तथा तीन उप विजेता टीमों को एक रात और 2 दिन पर्यटन विकास निगम के होटल में निःशुल्क ठहरने का कूपन दिया जाएगा। इसमें पर्यटन स्थल तक आने-जाने, भोजन, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय शामिल होगा। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आई टीम दूसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
लिखित प्रश्नोत्री और ऑडियो-विजुअल होंगे प्रश्न
जिला स्तरीय प्रतियोगिता दो चरण में होगी। पहले चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी और दूसरे चरण में ऑडियो-विजुअल प्रश्न शामिल होंगे। लिखित प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को ऑडियो-विजुअल चरण में प्रवेश दिया जाएगा। दोनों चरण में प्रदेश के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश एवं प्रदेश में फिल्मांकित फिल्म आदि से संबंधित प्रश्न होंगे। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से संबंधित प्रश्न भी शामिल किए जायेंगे।
यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से की जा रही है। प्रतियोगिता से विद्यार्थी प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, स्थानीय कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों और पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित होंगे।