Thursday , November 28 2024
Breaking News

संभल की घटना को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज पर माहौल बिगड़ने की आशंका, सुरक्षा अलर्ट

हापुड़
संभल की घटना को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज पर माहौल बिगड़ने की आशंका है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला में अलर्ट घोषित कर दिया है। अधिकारी नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में सेक्टर-जोनल व्यवस्था लागू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए आदेश
सुपर जोन में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक निगरानी रखेंगे। तहसीलवार हापुड़, गढ़ और धौलाना तीन जोन बनाए गए हैं। जिनमें उपजिलाधिकारी समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने जोन में मौजूद रहेंगे। जिले के दस थानों को सेक्टर बनाया गया है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी थानाध्यक्ष को बनाया गया है। सभी थानेदारों समेत पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतें के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पीएसी के जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया जाएगा। उधर, सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है है।

इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर
इंटरनेट मीडिया की निगरानी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज वायरल करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें जिले की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

थानास्तर पर तैनात रहेगी क्यूआरटी
प्रत्येक थाने के साथ पुलिस कार्यालय पर एक-एक क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। कहीं से भी कुछ सूचना मिलती है तो तुरंत क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचेगी। किसी भी हाल में अराजक तत्वों के खिलाफ नर्मी नहीं बरती जाएगी।

धार्मिक गुरुओं से संवाद कर रही पुलिस
पुलिस ने धार्मिक गुरुओं और संभ्रांत लोगों से संवाद कर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है। उन्होंने लिए को शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की पढ़ने का भरोसा दिलाया है।

About rishi pandit

Check Also

संभल हिंसा के बाद अब अमेठी में पुलिस हाई अलर्ट पर, धारा 144 लागू

अमेठी उत्तर प्रदेश के संभल स्थित मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *