BR Chopra House: digi desk/BHN/ मुंबई/ दिग्गज निर्माता और निर्देशक बलदेव राज चोपड़ा उर्फ बीआर चोपड़ा का मुंबई जुहू में आलीशान घर था जो कि 183 करोड़ रुपये में बिका है। एक रिपोर्ट के अनुसार मशहूर रियल्टी डेवलपर के रहेजा कॉर्प ने बीआर चोपड़ा का 25,000 वर्ग फुट का पारिवारिक घर खरीद लिया है। यह संपत्ति दिवंगत बीआर चोपड़ा की पत्नी रेणु रवि चोपड़ा की बहू से खरीदी है। वहीं एक और रिपोर्ट के मुताबिक जमीन और संपत्ति के लिए 182.76 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। साथ ही पंजीकरण करने के लिए करीब 11 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भी किया जा चुका है। साथ ही यह बताया गया है कि के रहेजा कॉर्प इस संपत्ति पर एक आलीशान आवासीय परियोजना का निर्माण कर सकते हैं।
महाभारत का किया था निर्माण
दिवंगत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा को फिल्म नया दौर, साधना, गुमराह, हमराज, इंसाफ का तराजू, निकाह सहित कई सफल फिल्मों का निर्देशन करने का श्रेय दिया जाता है। इतना ही नहीं 1988 में टीवी दर्शकों के लिए महाकाव्य गाथा महाभारत के साथ वे निर्माता के रूप में सामने आए और इतिहास रच दिया। बीआर चोपड़ा को साल 1998 में भारत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और साल 2001 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
कई बेहतरीन फिल्में बनाई
बीआर चोपड़ा एक फेमस फिल्म मेकर हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनका यह जुहू स्थित बंगला लगभग एक एकड़ जमीन में फैला है। जो कि हिंदी फिल्मों के एक्टर्स, डायरेक्टर्स और मेकर्स की संपत्ति से भरा हुआ है। वहीं वे अपना ज्यादातर कारोबार चलाते थे। उन्होंने साल 2008 में अंतिम सांस ली थी। उनके और उनकी पत्नी के तीन बच्चे स्वर्गीय पुत्र रवि चोपड़ा और दो बेटियां शशि और बीना हैं। वे दिवंगत चोपड़ा के बड़े भाई हैं। जिनका 21 अक्टूबर 2012 को निधन हो गया था।