Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा बुधवार की प्रातः सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना पहुंचे। उन्होने यहां अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हुये मेटरनिटी वार्ड, मातृत्व विभाग, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने डॉक्टर्स की उपस्थिति के बारे भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला अस्पताल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और विभिन्न रोगो के उपचार और परीक्षण के लिये स्थापित स्टालो का मुआयना करते हुये स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ चरण सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने हास्पिटल की साफ-सफाई, उपचार व्यवस्था और स्वास्थ्य मेले में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिये।

जनपद पंचायतों में चल रही आरक्षण प्रक्रिया का कलेक्टर ने लिया जायजा

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार तथा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 30 एवं 129ड़ के साथ पठित म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 6 के तहत एवं मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियिम 1993 की धारा 25 के तहत आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये की जा रही आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही का जायजा लेने कलेक्टर अनुराग वर्मा बुधवार की शाम जनपद पंचायत सोहावल और नागौद मुख्यलाय पहुंचे। वहां उन्होने जनपद मुख्यालय में की जा रही पंच, सरपंच पदो के आरक्षण की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा भी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *