Thursday , November 28 2024
Breaking News

Satna: नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य के लिये 27 प्रकोष्ठ गठित

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में निर्वाचन कार्य के सुचारु संचालन एवं संपादन के लिए 27 प्रकोष्ठों का गठन किया है। कलेक्टर ने इन प्रकोष्ठों में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए कार्य में सहायता के लिए प्रकोष्ठ में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

निर्वाचन कार्य के लिए गठित ईवीएम प्रकोष्ठ में डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल और प्रभारी अधिकारी एनआईसी परमीत कौर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केंद्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव और आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, ईवीएम सुरक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन, सीएसपी महेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन कार्य में कार्मिक व्यवस्था के लिए गठित प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे और प्रभारी अधिकारी एनआईसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जारी आदेशानुसार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन संचालन प्रकोष्ठ में अपर कलेक्टर राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे, नाम-निर्देशन प्रकोष्ठ में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स तथा समस्त तहसीलदार, यातायात प्रकोष्ठ में अनुविभागीय नगर दण्डाधिकारी रघुराजनगर सुरेश जादव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), एआरटीओ संजय श्रीवास्तव, जोन सेक्टर प्रकोष्ठ में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख आरएन पांडेय, सेन्स प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और समस्त तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार कम्युनिकेशन सूचना प्रबंधन प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सीएमओ नगरीय निकाय, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ में जिला कोषालय अधिकारी, चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ में संयोजक आदिम जाति कल्याण अविनाश पांडेय, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र प्रकोष्ठ ईडीबी में संयुक्त कलेक्टर, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, व्यय लेखा प्रकोष्ठ में जिला पेंशन अधिकारी अशोक मिश्रा, अवकाश लेखा प्रकोष्ठ में डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, शिकायत प्रकोष्ठ में जिला महिला बाल विकास अधिकारी, आईटी कम्प्यूटराईजेशन प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी एनआईसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जबकि प्रेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ में जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सांख्यिकी प्रकोष्ठ में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह, चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी प्रकोष्ठ में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स (पंचायत एवं नगरीय निकाय), मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुम चयन, मतगणना स्थल की संपूर्ण एवं स्ट्रांग रुम की व्यवस्था प्रकोष्ठ में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल, निर्वाचन कर्मियों के मानदेय प्रकोष्ठ में लेखा अधिकारी देवेन्द्र द्विवेदी, मतगणना प्रकोष्ठ में आयुक्त नगर पालिक निगम सतना, सीईओ जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रो का सारणीकरण प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर तथा सीलिंग प्रकोष्ठ में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय और तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

52 जिला, 313 विकासखंड और 2780 क्लस्टर में लिए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 52 जिला मुख्यालय, 313 विकासखंड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि निर्धारित स्थानों पर रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन-पत्र लेंगे। इन केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हैं।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति का हुआ पुनर्गठन

तीन माह में एक बार आयोजित होगी समिति की बैठक

म.प्र. आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक तीन माह में एक बार आयोजित करने के निर्देश हैं। इस बैठक में समिति के अशासकीय सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने पर शासन के नियमानुसार यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा। समिति में अशासकीय सदस्यों का नामांकन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अत्याचार से पीड़ितो व्यक्तियों को राहत पुर्नवास, अन्य मामलों तथा जिम्मेदार अधिकारियों अथवा अभिकरणों की भूमिका एवं जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त विभिन्न रिपोर्टों के पुनर्विलोकन के लिये अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं अत्याचार निवारण नियम 1995 के नियम 17 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति गठित की गई है। समिति में सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक अमरपाटन रामखेलावन पटेल, विधायक नागौद नागेन्द्र सिंह, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक रैगांव कल्पना वर्मा, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, विधायक चित्रकूट नीलांशु चतुर्वेदी सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक आजाक थाना, भारसाधक अधिकारी आजाक थाना, उप संचालक लोक अभियोजन, विशेष लोक अभियोजक, शासकीय महाविद्यालय सतना के प्रो. एच.एल प्रजापति, प्रो. एसके वर्मा, अध्यक्ष अजाक्स संगठन जिला इकाई सतना, कमल बाल्मीक, लव सिंह गोंड़, केशव कोरी, बृजेश अहिरवार, रामसखा बागरी, मुरारी सोनी, अभिनव त्रिपाठी एवं विकास तिवारी समिति के सदस्य बनाये गये हैं। जबकि जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सदस्य सचिव होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *