Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP: हेलीकाप्टर से वैष्णो देवी की यात्रा के चक्‍कर में युवती ने गंवाए 45 हजार..!

MP, crime the girl lost 45 thousand rupees in the journey of vaishno devi by helicopter: digi desk/BHN/भोपाल/ माता वैष्णो देवी के दर्शन का कार्यक्रम बना रही एक युवती के साथ 45 हजार रुपये की ठगी हो गई। साइबर जालसाजों ने आनलाइन एयर टिकट बुक करने के नाम पर उनके साथ यह ठगी की है। पीड़िता ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद रोड निवासी 41 वर्षीय राशि नंदा निजी काम करती हैं। उनके पिता स्कूल संचालक हैं। पिछले दिनों राशि ने परिवार समेत माता वैष्णो देवी के दर्शन का कार्यक्रम बनाया था। वैष्णो देवी की चढ़ाई वाला सफर वह पैदल या घोड़े पर करने के बजाय हेलीकाप्टर से करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने आनलाइन सर्च किया तो एक वेबसाइट का पता चला, जिसमें तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने का जिक्र था। उन्होंने टिकट के लिए जानकारी अपलोड की, जिसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। उसने एयर टिकट के नाम पर 45 हजार 200 रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। बाद में राशि ने जब बुकिंग कंफर्म करने के लिए संपर्क किया तो उक्त नंबर स्‍विच आफ मिला। उन्‍होंने कई बार उस नंबर पर काल किया, लेकिन उन्‍हें मायूसी ही हाथ लगी। ठगी का एहसास होने पर राशि ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

भोजशाला के भीतरी भाग में तलघर होने की संभावना, एएसआइ सर्वे का 51वां दिन, सीढ़ियों जैसी संरचनाएं मिलीं

धार भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे के 51वें दिन टीम ने भीतरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *