Thursday , December 26 2024
Breaking News

Satna: छात्रावास योजना एवं कल्याणकारी संस्था को माह अप्रैल का खाद्यान्न आवंटित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में संचालित कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास के अंतःवासियों को माह अप्रैल 2022 का खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) आवंटित किया गया है। आवंटन केवल विभाग द्वारा स्वीकृत संस्थाओं की उचित मूल्य दुकानों से मैप की हुई जिले की 110 संस्थाओं के 5633 अंतःवासियों को दुकानवार एवं संस्थावार जारी किया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न आवंटन (गेहूँ, चावल) जिले की संस्था एवं छात्रावासो में रह रहे अंतःवासियों को 15 किलोग्राम (गेहूँ 12 किग्रा. एवं चावल 3 किग्रा.) प्रति सदस्य के मान से जारी आवंटन दुकानवार, संस्थावार पोर्टल पर वेलफेयर अन्तर्गत पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है। खाद्यान्न आवंटन के लिये निर्देश दिये गये हैं कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतःवासियों को एक रूपये प्रति किलोग्राम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बीपीएल दर पर गेहूं एवं चावल का वितरण किया जाये। सभी प्रबंधक एवं विक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से आवंटित खाद्यान्न का वितरण करेंगे।

दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत खाद्यान्न आवंटित

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अंतर्गत माह अप्रैल 2022 के लिये जिले में संचालित दीनदयाल रसोई की 5 कार्यरत संस्थाओं को खाद्यान्न (98 क्वि. गेहूं, 45 क्वि. चावल) का आवंटन जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत गेहूँ एवं चावल का प्रदाय रूपये 1 रूपए प्रति किग्रा. की दर से किया जायेगा। प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ एवं चावल की गुणवत्ता की जांच उपरांत एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का ही खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा।

सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं पर एक जुलाई से प्रतिबंध

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार के पर्यावरण व वन मंत्रालय द्वारा गत दिनों राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना अनुसार एक जुलाई 2022 से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
उन्होने बताया कि प्लास्टिक झण्डे, प्लास्टिक स्टिक सहित ईयर बड, में उपयोग होने वाले प्लास्टिक स्टिक, कैण्डी स्टीक, आईस्क्रीम स्टीक, सजावट में उपयोग होने वाला थर्माकोल, प्लास्टिक के कप, प्लेट, ग्लास, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ व ट्रे, स्वीट बॉक्स, सिंगल यूज प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र, सिंगरेट पैकेट को कवर करने वाली पैकिंग फिल्म व 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक व पीवीसी के बैनर इस आदेश में शामिल किये गये है।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्रों को निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा

मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक निःशुल्क मूंग का वितरण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपायुक्त सहकारिता, सीईओ जिला केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, जिला विपणन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य स्कूल शिक्षा विभाग एवं समस्त उचित मूल्य दुकान संचालकों को सूचित किया है कि योजना अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्रों को निःशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम शुभारंभ राज्य शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार समारोह पूर्वक किया जायेगा।
योजनांतर्गत प्राथमिक शाला के छात्रों के लिये 10 किलोग्राम प्रति छात्र एवं माध्यमिक शाला के छात्रों के लिये 15 किलोग्राम मूंग प्रति छात्र के मान से आवंटन जारी कर दिया गया है। मूंग प्राप्त करने के लिये विभाग द्वारा ऑफलाईन टोकन जारी किया जायेगा। छात्रों या उनके अभिभावकों पहचान स्वरुप समग्र आईडी या आधार कार्ड लेकर टोकन को उचित मूल्य दुकानदार के पास जाना होगा। तभी उन्हें निःशुल्क मूंग का वितरण किया जा सकेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सम्मिलित परिवारों के छात्र-छात्राओं या उनके परिवार के सदस्यों को पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर मूंग का वितरण किया जायेगा।

तहसील मझगवां, बिरसिंहपुर और नागौद के पटवारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से

मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजनांतर्गत जिले की समस्त तहसीलों के पटवारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक ई-केन्द्र सतना में दो पालियों में आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि 26 अप्रैल को तहसील मझगवां और बिरसिंहपुर के पटवारियों का प्रशिक्षण प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक एवं तहसील नागौद के पटवारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री शाही ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में तहसील अंतर्गत अधिकतम 30 तकनीकी रुप से दक्ष पटवारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये जिला मुख्यालय के ई-इक्ष केन्द्र भेजना सुनिश्चित करें।

हैण्डबाल टीम का सेलेक्शन ट्रायल आज भोपाल में

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 13 जून तक पंचकुला हरियाणा में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश दल की हेंडबॉल टीम को शामिल करने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सेलेक्शन ट्रायल किया जाएगा। प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार हैण्डबाल टीम का सेलेक्शन ट्रायल 26 अप्रैल 2022 को प्रातः 9 बजे से भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा।
प्रभारी अधिकारी ने जिले के संबंधित खिलाड़ियों को सूचित किया है कि 26 अप्रैल को भोपाल में आयोजित हैंडबाल टीम के सेलेक्शन ट्रायल में आवश्यक दस्तावेज जैसे आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकसूची तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक घंटे पूर्व उपस्थित हों। खिलाड़ियों के ट्रायल में भाग लेने के यातायात, आवास एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में 16-16 (बालक/बालिका) खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।

विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकें 27 अप्रैल से 6 मई तक

अग्रणी जिला प्रबंधक एपी सिंह ने बताया कि शासकीय योजनाओं में ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति एवं वार्षिक साख योजना (2021-22) की मार्च 2022 तिमाही की उपलब्धियों की समीक्षा के लिये विकासखंड स्तरीय बैठकों का आयोजन 27 अप्रैल से 6 मई तक प्रखंड कार्यालयों में अपरान्ह 3ः30 बजे से किया जायेगा। उन्होने बताया कि 27 अप्रैल को विकासखंड उचेहरा में, 28 अप्रैल को मैहर, 29 अप्रैल को अमरपाटन, 30 अप्रैल को रामपुर बघेलान, 2 मई को नागौद, 4 मई को रामनगर, 5 मई को मझगवां एवं 6 मई को सोहावल में बैंकर्स समिति की बैठक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये आयोजित की जायेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *