Thursday , December 26 2024
Breaking News

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया, अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार को लाठीचार्ज किया गया। पुलिसकर्मियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुछ महिला अभ्यर्थियों पर भी लाठियां बरसाई गईं। इसके बाद अभ्यर्थियों में भारी रोष है। हाल ही में हुई बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को वे आयोग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग पर धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थी बुधवार दोपहर में आयोग के कार्यालय को घेरने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें वापस जाने को कहा। जब वे नहीं माने तो उनपर बल प्रयोग किया गया। लाठीचार्ज में कुछ अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है। लाठीचार्ज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इसमें पुलिसकर्मी छात्र-छात्राओं को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

धरने में शामिल एक अभ्यर्थी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि वे लोग आठ दिन से अनशन पर हैं। बहुत सलीके से बीपीएससी कार्यालय में जाकर अपनी बात रखना चाह रहे थे। पुलिसवालों ने उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया।

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होंने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर अभ्यर्थियों के साथ ऐसी क्या दुश्मनी है कि उनके साथ आतंकियों और क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियों से प्रहार बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बुधवार रात को पुनः धरने पर बैठने का ऐलान किया है।

About rishi pandit

Check Also

गिरिराज सिंह ने कहा- अब समय आ गया है किबांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करे

बेगूसराय केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *