Wednesday , July 23 2025
Breaking News

पाचोरी गांव में छापा मार कर पुलिस ने फिर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, छह पिस्टल सहित 14 हथियार किए बरामद

बुरहानपुर
खकनार थाना क्षेत्र के पाचोरी गांव में छापा मार कर पुलिस ने फिर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। सिकलीगर सरकारी स्कूल के पास टपरी में यह फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने पिस्टल बना रहे पाचोरी गांव के हरविंदर सिंह जुनेजा 21 वर्ष, खरगोन निवासी प्यार सिंग 30 वर्ष और पाचोरी के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मौके से आठ पूरी तरह तैयार देसी पिस्टल, छह अर्ध निर्मित पिस्टल, नौ मैग्जीन सहित पिस्टलों के कलपुर्जे और हथियार बनाने में उपयोग होने वाले औजार बरामद किए हैं।

बुधवार दोपहर एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि 24 दिसंबर को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से इस फैक्ट्री के संबंध में सूचना मिली थी। वे एक निजी वाहन में सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों के साथ ठिकाने पर पहुंचे और टपरी को चारों ओर से घेर लिया, जिससे आरोपियों को भागने का अवसर नहीं मिला। आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के साथ संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस भी लगाई गई है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी
अवैध रूप से पिस्टल बनाते पकड़े गए आरोपी हरविन्दर पुत्र हरबनसिंग जुनेजा निवासी पाचोरी के खिलाफ पूर्व में खकनार थाने अवैध हथियार तस्करी का मामला दर्ज है। तब उसे छह हस्त निर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी प्यारसिंग पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन के खिलाफ थाना नसरुल्लाह गंज जिला सीहोर और थाना भगवानपुरा में मामला दर्ज हैं।

इस मामले में उसे तीन देशी कट्टों व हथियार बनाने का सामग्री के साथ पकड़ा था। न्यायालय ने उसे एक साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा थाना बिस्टान जिला खरगोन में उसे 14 देशी कट्टे, 23 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था।

फैक्ट्री पकड़ने में इनकी रही भूमिका
अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने में थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव के अलावा उप निरीक्षक शिवपाल सरयाम, रामेश्वर बकोरिया, एएसआइ अशोक चौहान, अमित हनोतिया, तारक अली, प्रेमलाल पाल, महेन्द्र कुसमाकर, प्रधान आरक्षक मेलसिंह, सत्यभान, मुकेश, राजकुमार। निखिलेश, आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र, गोलू, जितेन्द्र, आयुश, शुभम, महिला आरक्षक मीना मोरे, रजनी चौहान थाना गणपति नाका और स्वाति थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही है।

About rishi pandit

Check Also

मैहर में खदान में नहाते समय दो मासूम बहनों की डूबने से मौत, हादसे से गांव में मातम छाया

मैहर  मैहर में नादन थाना क्षेत्र के ग्राम बठिया में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *