सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिये जिला सतना में संभागीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कृष्ण मोहन गौतम (सेवानिवृत्त आई.ए.एस) ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंचकर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक श्री गौतम ने परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के लिए बनाई गई बैठक व्यवस्था एवं परीक्षा केंद्र में आयोग के निर्देशो के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा का संचालन कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने परीक्षा केंद्र में पानी, बिजली, चिकित्सा प्रबंध पर भी संतोष व्यक्त किया।
संभागीय पर्यवेक्षक श्री गौतम ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं परीक्षार्थी के शिकायत का त्वरित निराकरण कर परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित कराये जाने के सम्बन्ध में केंद्र पर्यवेक्षक डॉ रावेन्द्र कुमार साहू एवं डॉ रावेन्द्र सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार बीके मिश्रा एवं केंद्र प्रभारी सुशील श्रीवास्तव भी साथ रहे।
डी.एल.एड मुख्य परीक्षाएं 2 जून से
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल द्वारा संचालित वर्ष 2022 की डी.एल.एड. (द्वितीय-वार्षिक) पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षायें 2 जून गुरुवार से प्रारंभ होकर 14 जून मंगलवार को समाप्त होंगी। दोनों परीक्षाओं के आयोजन का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।