Coronavirus update big drop in corona cases 1247 new cases in 24 hours one person died: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के बीत कुछ राहत वाली खबर सामने आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना केस में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है। वहीं अभी तक कुल रिकवरी 4,25,11,701 मरीजों की हुई है। देश में कोरोना के कारण अभी तक 5,21,966 लोगों की मौत हुई है।
स्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1247 नए COVID-19 मामले दर्ज किए। यह बीते 24 घंटे से करीब 43 फीसदी की भारी गिरावट है, जो एक बड़ी राहत वाली खबर है। देश में सोमवार को सुबह पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के दैनिक मामले लगभग दोगुने हो गए थे। सोमवार को देश में एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,183 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,966 हो गई है।
देश में कोरोना महामारी के एक्टि मरीजों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 318 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 0.31 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.34 प्रतिशत है।
देश में अब तक कुल 4,25,11,701 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.72 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।
देश में अचानक इसलिए बढ़े केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल ने 5 दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को अपने राज्य-स्तरीय सीओवीआईडी डेटा की सूचना दी, जिससे मामलों में अचानक वृद्धि हुई। केरल के प्रधान स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने राज्य से COVID डेटा के “दैनिक अपडेशन सुनिश्चित” करने के लिए कहा था। लव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने दैनिक आधार पर राज्यवार मामलों और मौतों की नियमित निगरानी के लिए एक मजबूत रिपोर्टिंग तंत्र की आवश्यकता पर जोर दिया है।