Friday , May 10 2024
Breaking News

Satna: निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति प्रक्रिया 16 अप्रैल तक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की सत्र 2020-21 और सत्र 2021-22 की फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि आरटीई पोर्टल www.rteportal.mp.gov.in पर एक मॉड्यूल तैयार किया है। मॉड्यूल 16 मार्च से 16 अप्रैल 2022 तक क्रियाशील रहेगा। निजी स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर शुल्क प्रतिपूर्ति एवं भुगतान प्रबंधन आप्शन को चुन कर फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर सकते है। मॉड्यूल पारदर्शी और यूजर फ्रेंडली है।

श्री धनराजू ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर सभी निजी स्कूलों को प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराने और पारदर्शितापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा गया है। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के नियम 12(1)(ब) अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा सीधे स्कूल को की जाती है। यह प्रतिपूर्ति, प्रति विद्यार्थी निर्धारित व्यय अथवा स्कूल द्वारा ली जाने वाली वास्तविक शुल्क में से जो भी न्यूनतम हो के अनुसार देय होती है।

नव नियुक्त उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक17 मार्च से देंगे आमद

आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक और संयुक्त संचालक रीवा संभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षक जिले में अपनी उपस्थिति कराने एवं समस्त मूल अभिलेखों एवं उसकी स्वप्रमाणित प्रतियों के सेट जमा करने 17 मार्च से आमद देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में नवनियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 सतना का स्थान तय किया है। प्राचार्य व्यंकट क्रमांक-2 को निर्देशित किया है कि इस कार्य हेतु अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, थर्मल स्कैनर, पीने के पानी और सैनिटाइजर सहित फोटोकॉपी मशीन की व्यवस्था भी रखेंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षक के जॉइनिंग के लिए सहायक संचालक एनके सिंह नोडल अधिकारी होंगे। जबकि समिति में प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, नागेंद्र पांडेय, लक्ष्मीकांत पटेल, कुलदीप मौर्य, रेयाज खान और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश केशरवानी रहेंगे।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक की समिति में एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री नोडल अधिकारी होंगे और प्राचार्य को कुमकुम भट्टाचार्य, एके रिझवानी, राकेश कुमार बाजपेयी, व्याख्याता प्रमोद तिवारी, मानिकचंद बालक शिक्षक और संजय कुमार पांडेय ऑपरेटर सदस्य होंगे।

प्राथमिक संयुक्त पात्रता चयन परीक्षा के लिये प्रशासनिक ऑब्जर्वर नियुक्त

स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक संयुक्त पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन 26 मार्च 2022 तक जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 12 तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 5ः30 बजे तक) परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल के दिशा-निर्देशों के अनुरुप किया जा रहा है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिये केन्द्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 17 से 26 मार्च तक होने वाली परीक्षा में ड्यूटी प्रशासनिक आब्जर्वर के रुप में लगाई गई है। जारी आदेशानुसार आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना और श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक एंड मैनेजमेंट सोहावल के लिये नायब तहसीलदार आशुतोष मिश्रा, विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा के लिये नायब तहसीलदार सुषमा रावत एवं श्रीरामा कृष्णा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस सतना के लिये नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गये प्रशासनिक आब्जर्वर परीक्षा दिनांक को आवंटित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहकर शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये पीईबी भोपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रीय मीन्स कम छात्रवृति चयन परीक्षा 20 मार्च को

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में शासकीय माध्यमिक शाला कक्षा 8वीं में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2022 के लिये किये गये आवेदन की परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जायेगी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि यह परीक्षा जिले के प्रत्येक विकासखंड में प्रातः 10ः45 से दोपहर 2ः15 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *