सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को चित्रकूट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मझगवां में संचालित आजीविका प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे बांस के बर्तन एवं बांस शिल्प निर्माण का कार्य देखा। इस केंद्र में बांस शिल्प ग्राम संगठन नकैला के अंतर्गत मां दुर्गा स्व-सहायता समूह की महिलाएं बांस के बर्तन, शिल्प, सजावटी वस्तुएं, फर्नीचर आदि बनाने का काम करती हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव एवं जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम अंजुला झा भी उपस्थित रहीं।
चाइल्ड लाइन, किशोर पुलिस इकाई ने पकड़ा बालश्रम
चाइल्ड लाइन सतना एवं एसजे.पीयू. (विशेष किशोर पुलिस इकाई) द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बुधवार को सिया भोजनालय बस स्टैंड सतना में एक 10 वर्षीय बच्चा होटल में काम करता पाया गया। बाल श्रम के संदेह में बच्चे के अभिभावक से बात की गई और पंचनामा तैयार कर बाल कल्याण समिति को मामला सौंपा गया। प्रकरण में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा ने बच्चे के स्थानीय अभिभावक उसकी बुआ को बुलाकर पूछताछ की। बाल कल्याण समिति ने बच्चे से होटल में बाल श्रम कराते पाए जाने पर विशेष किशोर पुलिस इकाई को धारा 79 जेजे एक्ट और धारा 75 जेजे एक्ट भार साधक के अनुसार संबंधित होटल मालिक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बाल कल्याण समिति ने होटल से पकड़े गए बच्चे के नाबालिग भाई-बहन की स्थिति का पता लगाकर जानकारी से समिति को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की सदस्य जान्हवी त्रिपाठी, रेखा सिंह, चंद्र किरण श्रीवास्तव, विशेष किशोर पुलिस इकाई के धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं चाइल्ड लाइन की अलका सिंह भी उपस्थित रहीं।
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत समस्त हितग्राहियों का खाता आधार से लिंक कराने के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। भारत सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान हितग्राहियों को आधार से लिंक खातों में ही किया जाएगा। जिन हितग्राहियों के खाते आधार से लिंक नहीं है उनके खाते शीघ्र आधार से लिंक करवाना जरूरी है। साथ ही राजस्व अधिकारीयों से कहा गया है कि वे प्रभार वाले क्षेत्र के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के माध्यम से हितग्राहियों को सूचित करें ताकि समस्त हितग्राही अपने बैंक खाते आधार से लिंक करवा लें।
21 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों का होगा उपार्जन, 31 मई तक होगी खरीदी
प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 21 मार्च से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिये कृषि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।
मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने आवेदन 25 मार्च तक
जिले मे मत्स्य पालन से जुड़े मत्स्य कृषको एवं अन्य ऐसे इच्छुक व्यक्तियो के लिये वर्ष 2022-23 मे भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र आमत्रित किये गये है। जिनमे से प्रमुख रूप से निजी भूमि मे तालाब निर्माण संवर्धन, पोखर निर्माण, मत्स्य परिवहन हेतु मोटर साईकिल विथ आइस वाक्स क्रय इन्सुलेटेड वैन, मत्स्य विक्रय केन्द्र, कियोस्क स्थापना आदि योजनाओ का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति, पंजीकृत समिति या समूह 25 मार्च तक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग मे निर्धारित प्रपत्र मे आवश्यक दस्तावेजो सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु आवेदक द्वारा किये गये निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात का मूल्यांकन के आधार पर ही क्रमशः सामान्य वर्ग के आवेदक को 40 प्रतिशत एवं अनुसूचति जाति व अनूसचित जनजाति महिला आवेदक को 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इसी प्रकार योजना अंतर्गत निर्धारित यंत्र सामग्री, अन्य व्यवस्था मे लगी सामग्री का भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान का भुगतान सीधे बैंक खाते में भेजा जायेगा।