सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 22 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
अचल संपत्ति के बाजार मूल्य प्रस्ताव 2022-23 में सुझाव/आपत्ति 22 फरवरी तक
म.प्र. शासन वाणिज्यिक कर विभाग की अधिसूचना के अनुसार उप जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा गाइडलाईन वर्ष 2022-23 के लिये अचल संपत्ति के प्रस्तावित बाजार मूल्य जिला मूल्यांकन समिति सतना द्वारा अनुमोदित किये जा चुके हैं। जिला पंजीयक सतना संध्या सिंह ने बताया कि प्रस्तावित मूल्यांकन सूची आम जनता के अवलोकनार्थ जिला पंजीयक कार्यालय सतना में उपलब्ध है। आम जनता से अचल संपत्ति बाजार मूल्य प्रस्ताव 2022-23 पर सुझाव या आपत्तियां 22 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किये गये हैं।
स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन 25 फरवरी को-अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में 25 फरवरी को स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मिंटो हॉल भोपाल में होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में देखा जाएगा।
सतना जिले का जिला स्तरीय स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से टाउन हॉल सतना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से विभिन्न स्व-रोजगार की योजना में 100 हितग्राहियों का वित्त पोषण किया जाएगा। सतना जिले में इस दिन लगभग 6 हजार स्व-रोजगारियों को स्व-रोजगार के लिए शासकीय योजनाओं में स्वीकृत एवं ऋण वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्व-रोजगार दिवस के लिए शासकीय योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राहियों के प्रकरणों में ऋण स्वीकृत एवं वितरण करने के निर्देश एलडीएम और विभागीय तथा बैंक अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 25 फरवरी को टाउन हॉल सतना में होने वाले स्व-रोजगार दिवस सम्मेलन के सुचारु संचालन एवं सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें संपूर्ण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा होंगी। कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, कार्यपालन यंत्री नगर निगम अरुण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाह, सहायक संचालक मत्स्य अनिल श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डॉ गौरव शर्मा और सहायक प्रबंधक आर.एल पांडेय को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय शिविर मंगलवार को नागौद में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत मार्गदर्शन एवं ऋण प्रकरण तैयार करने के लिये 22 फरवरी को जनपद पंचायत नागौद में दोपहर 12 बजे से शाम 6 तक स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है। ऐसे व्यक्ति एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के विनिर्माण उद्योग तथा एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिये आवेदन कर सकते हैं और साथ ही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।