सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल एवं अन्य परीक्षायें वर्ष 2022 क्रमश: 17 फरवरी एवं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा सुचारु रुप से संचालित करने संबंधी आवश्यक बैठक 15 फरवरी को प्रात: 11:30 बजे से कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय ने सभी केन्द्राध्यक्षो को अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। अनुपस्थिति की दशा में संबंधित के विरुद्व परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
जनसुनवाई के समय उपस्थित रहने के निर्देश
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि राज्य शासन के निदेर्शानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जन सुनवाई आयोजित करने के निर्देश है। श्री शाही ने बताया कि पूर्व में जनसुनवाई आयोजित की जाती रही है। किन्तु लॉकडाउन अवधि में शासन स्तर से जन सुनवाई कार्यक्रम स्थगित किया गया था। जिसे अब पुन: शुरू किया गया है। अपर कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
संत रविदास जयंती समारोह टाउन हाल में 16 फरवरी को
जिला प्रशासन और जनजातीय कार्य विभाग सतना द्वारा 16 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास महाराज जयंती समारोह प्रात: 11 बजे से सेमरिया चैक स्थित टाउन हाल सतना में आयोजित किया जायेगा। पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य में आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता सांसद सतना गणेश सिंह करेंगे।
उपार्जन की तैयारी संबंधी संभागीय बैठक रीवा में
लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं रबी उपार्जन की तैयारी संबंधी संभागीय समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में 21 जनवरी से 12 मार्च तक संभागीय मुख्यालयो पर आयोजित की जा रही है।
रीवा और शहडोल संभाग के सम्मिलित जिलो की संभागीय समीक्षा बैठक 22 फरवरी को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय रीवा में होगी। संभागीय बैठक में जिले के कलेक्टर के साथ-साथ, कृषि, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतौल, मार्कफेड, एम वेयर लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन (नोडल), जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय शिविर मंगलवार को अमरपाटन में
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत मार्गदर्शन एवं ऋण प्रकरण तैयार करने के लिये 15 फरवरी को जनपद पंचायत अमरपाटन में दोपहर 12 बजे से शाम 6 तक स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है। ऐसे व्यक्ति एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के विनिर्माण उद्योग तथा एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिये आवेदन कर सकते हैं और साथ ही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।