सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उच्च शिक्षा विभाग की दो दिवसीय अंतर संभाग राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरानाला की मेजबानी में सांसद गणेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.आर.एस गुप्ता ने की ।
क्रीड़ा अधिकारी डा.के.के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती मैच रीवा एवम जबलपुर संभाग के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर संभाग 5-0 से विजयी रहा । दूसरा मुकाबला ग्वालियर और इंदौर संभाग के बीच खेला गया जिसमें इंदौर संभाग 3-1 से विजेता रहा । तीसरा मुकाबला छिंदवाड़ा और उज्जैन के बीच खेला गया जिसमें छिंदवाड़ा 1-0 से विजयी रहा। मुख्य अतिथियो का स्वागत ,डा शिवेश सिंह, प्राचार्य डॉ अजय सिंह, डा सुशील शर्मा डॉ प्रमोद चमडिया डा गौहर खान ,श्री राजीव व्यास, डा क्रांति मिश्रा, डा महेंद्र तिवारी, डा विजय पाण्डेय, रवि दिवेदी , डा हमीद अली, , डा पंकज सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डा संजय कुमार अवस्थी ने किया । खेले गए मैचों के टेबिल रेफरी क्रीड़ा अधिकारी डा हमीद अली रहे, मैचों के निर्णायक शैलेंद्र गर्ग , हरमीत सिंह, और अतुल तिवारी रहे मैचों का आंखो देखा हाल पंकज सिंह ने सुनाया मैदानी व्यवस्था में अनूप सिंह, अंशुमान सिंह ने सहयोग किया।